कुंदन कुमार/पटना। राजधानी के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को धर दबोचा। पकड़े गए युवक के पास से फर्जी आर्मी पहचान पत्र समेत कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।

संदिग्ध की पहचान

गिरफ्तार युवक की पहचान शिवम शर्मा उर्फ शिवम कुमार पिता संतोष कुमार शर्मा निवासी सिसौनी प्रबोधी थाना सराय जिला वैशाली के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि युवक को विशेष समकालीन अभियान के दौरान संदिग्ध हालात में एयरपोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया।

फर्जी आईडी और खतरनाक सामग्री बरामद

तलाशी में उसके पास से गृह मंत्रालय से जुड़ा सेना का नकली पहचान पत्र मिला। सत्यापन में यह फर्जी साबित हुआ। इसके अलावा पुलिस ने युवक के पास से चौंकाने वाली बरामदगी की है जिसमें शामिल हैं।

इंडियन आर्म्ड फोर्सेस का फर्जी आईडी
इंडियन मुजाहिदीन जम्मू-कश्मीर नाम से बना नकली पहचान पत्र
आईईडी (IED) कंपोनेंट्स के फोटो
पाकिस्तानी झंडे वाले व्यक्तियों की तस्वीरें
दो मोबाइल (रेडमी और आईफोन)
मिलिट्री ग्रीन बैग, मेडिकल पाउच, बेलाविटा कंपनी की शीशी
रॉयल एनफील्ड बुलेट (BR-31-BE-0485)

सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी चिंता

एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील स्थल पर इस तरह की बरामदगी ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। पुलिस का मानना है कि युवक किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। मामले की गहन जांच की जा रही है और लगातार उससे पूछताछ की जा रही है।

मामला दर्ज, जांच जारी

हवाई अड्डा थाना कांड में अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं। यह गिरफ्तारी न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है बल्कि इससे यह भी संकेत मिलता है कि राज्य में आतंकी नेटवर्क या असामाजिक तत्व सक्रिय हो सकते हैं। फिलहाल एजेंसियां मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं।