हाजीपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वैशाली जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान वे गरौल और देसरी प्रखंड में आयोजित विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर उनके दौरे को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।मुख्यमंत्री का पहला कार्यक्रम गरौल प्रखंड के हरसेर गांव में होगा। यहां वे एक डिग्री कॉलेज समेत कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे लाभुक संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित नागरिकों से बातचीत की जाएगी।

देसरी के SPS कॉलेज में जन संवाद

हरसेर से कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री देसरी प्रखंड के SPS कॉलेज पहुंचेंगे, जहां वे जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान स्थानीय जनता से संवाद के माध्यम से उनकी समस्याएं सुझाव और अपेक्षाओं को जाना जाएगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, QRT तैनात

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) की तैनाती हरसेर और देसरी के कार्यक्रम स्थलों पर की गई है। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव हेतु बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

98 और 114 स्थानों पर अधिकारियों की तैनाती

प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए कुल 98 और 114 स्थानों पर दंडाधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है। जिलाधिकारी वर्षा सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे समय पर अपने स्थल पर उपस्थित रहें और विधि व्यवस्था बनाए रखने में कोई चूक न हो।

पुलिस थानों को गश्ती बढ़ाने का निर्देश

गरौल और देसरी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें। वहीं महुआ और महनार के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को समन्वय और निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस को सघन गश्ती और अवांछनीय तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है।