पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं के बयानबाज़ी के तेवर और तेज़ होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर दी है।

महुआ में तेजप्रताप का हमला

शनिवार को महुआ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हाल ही में नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि खुद जेल गए तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। तेजप्रताप के मुताबिक यह बयान न केवल अपमानजनक है बल्कि महिलाओं के प्रति असम्मान भी दर्शाता है।

महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं

तेजप्रताप यादव ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी नेता से यह उम्मीद नहीं की जाती कि वह इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल करे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का बयान महिलाओं का अपमान है और इससे समाज में गलत संदेश जाता है। आरजेडी नेता ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की भाषा का प्रयोग कोई भी नेता न कर सके।

चुनावी जंग में तीखी बयानबाज़ी

तेजप्रताप का यह बयान चुनावी जंग में नए विवाद को जन्म दे सकता है। पहले से ही बिहार की सियासत अमित शाह और तेजस्वी यादव के बीच तीखी बयानबाजी की गवाह बनी हुई है। ऐसे में नीतीश कुमार और लालू परिवार के बीच की इस जुबानी जंग ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है।

आरजेडी बनाम जेडीयू टकराव

आरजेडी नेता लगातार जेडीयू और नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। तेजप्रताप की यह मांग जहां आरजेडी समर्थकों को ऊर्जा दे सकती है, वहीं जेडीयू खेमे में इसकी प्रतिक्रिया देखने लायक होगी। बिहार की राजनीति में इस बयान को लेकर आने वाले दिनों में घमासान और बढ़ने की संभावना है।

ससुरा हटते ही पत्नी को बना दिया मुख्यमंत्री

राज्य भर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सक्रिय हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को खगड़िया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा इन लोगों (राजद) ने 15 साल में कोई काम नहीं किया। उनके राज में लोग घर से बाहर निकलने में डरते थे। और ससुरा जब हटा तो अपनी पत्नी को बना दिया मुख्यमंत्री। इस बयान के जरिए उन्होंने लालू प्रसाद यादव के उस फैसले को निशाने पर लिया, जिसमें उन्होंने पद छोड़ते समय राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया था। बयान में ससुरा शब्द के उपयोग पर खासा विवाद खड़ा हो गया है।

रोहिणी आचार्या का तीखा हमला

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार की क्लिप शेयर करते हुए पलटवार किया। उन्होंने फेसबुक पर लिखा दिमागी तौर पर पूरी तरह विक्षिप्त हो चुके व्यक्ति की जुबान गंदी होनी स्वाभाविक है पागलों को सड़कों पर गाली-गलौज करते देखा जाता है जिस व्यक्ति के संरक्षण में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड हुआ, जिसके चरित्र पर कई सवाल हैं, वह अब बौखलाहट में गालियां दे रहा है। रोहिणी ने नीतीश कुमार को बदजुबान तोंद वाला अंकल करार दिया और कहा कि हार की बौखलाहट में वे अपनी नीच सोच को जुबान पर ला रहे हैं।