लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 2 IPS समेत कई अधिकारियों की केंद्र में नई तैनाती की गई है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति के सचिवालय ने शनिवार देर रात ये सूची जारी की है. जिसमें जकी अहमद और राजा श्रीवास्तव को CRPF में स्पेशल DG बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें : मिशन शक्ति : एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनीं अरीशा खान, थाने का किया निरीक्षण, महिला सुरक्षा के संबंध में ली जानकारी

जारी आदेश के मुताबिक, जकी अहमद, आईपीएस (उत्तर प्रदेश:1993), आईजी, सीआरपीएफ की विशेष महानिदेशक, सीआरपीएफ (वेतन मैट्रिक्स में स्तर-16) के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं राजा श्रीवास्तव, आईपीएस (उत्तर प्रदेश:1994), एडीजी, सीआरपीएफ की विशेष महानिदेशक, सीआरपीएफ (वेतन मैट्रिक्स में स्तर-16) के पद पर नियुक्त किया गया है.