Rahul chahar take 10 wicket : टीम इंडिया से बाहर चल रहे राहुल चाहर ने काउंटी क्रिकेट में कमाल कर दिया है. उन्होंने डेब्यू मैच में 10 विकेट लिए और इतिहास रच दिया.
Rahul chahar take 10 wicket : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग है. 2008 में शुरू हुई इस लीग ने कई क्रिकेटरों को पहचान दिलाई है. कुछ खिलाड़ी इस मंच से सीधे टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने, जबकि कुछ ऐसे भी रहे जिनका नाम तो खूब गूंजा लेकिन बाद में वे गुमनामी में खो गए. इन्हीं में से एक हैं राहुल चाहर. कभी आईपीएल में अपनी लेग स्पिन से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले राहुल इन दिनों भारत से दूर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और वहीं उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया.
राहुल चाहर को इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे ने पहली बार अपने स्क्वॉड में शामिल किया. उन्हें हैम्पशायर के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को यादगार बना दिया. राहुल ने दूसरी पारी में सिर्फ 51 रन देकर 8 विकेट झटके. यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.
Rahul chahar take 10 wicket : तोड़ा 166 साल पुराना रिकॉर्ड
लेग स्पिनर राहुल चाहर ने इस शानदार प्रदर्शन के साथ सरे के लिए डेब्यू मैच में बेस्ट गेंदबाजी का 166 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला. इससे पहले यह रिकॉर्ड विलियम मुडी के नाम था, जिन्होंने 1859 में नॉर्थ के खिलाफ 61 रन देकर 7 विकेट लिए थे, लेकिन अब यह रिकॉर्ड राहुल चाहर के नाम दर्ज हो गया है. इस मैच में उन्होंने पहली पारी में भी 2 विकेट लिए थे, यानी कुल 10 विकेट अपने नाम किए. इस तरह से उनका डेब्यू यादगार और ऐतिहास साबित हुआ.
टीम इंडिया के लिए कितने मैच खेल चुके हैं राहुल चाहर?
राहुल चाहर टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं, लेकिन पिछले 4 साल से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2021 में खेला था. 2019 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले राहुल अब तक भारत के लिए 6 टी20 और 1 वनडे मैच खेल चुके हैं. टी20 में उनके नाम 7 विकेट हैं, जबकि वनडे में एक मैच में 3 विकेट चटकाए. अच्छी शुरुआत के बावजूद उन्हें लंबे समय तक भारतीय टीम में जगह नहीं मिली और धीरे-धीरे वह अंतरराष्ट्रीय स्तर से दूर हो गए, लेकिन अब ये खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में कमाल करके टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक रहा है.
Rahul chahar take 10 wicket : आईपीएल से मिली थी पहचान
ये वही राहुल चाहर हैं, जिन्हें असली पहचान आईपीएल से ही मिली थी. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स जैसी टीमों के लिए खेलते हुए उन्होंने कई यादगार प्रदर्शन किए. मुंबई इंडियंस के लिए 2019 और 2020 सीजन में उनकी गेंदबाजी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था, लेकिन टीम इंडिया की जगह पक्की न होने और आईपीएल में लगातार मौके न मिलने के बाद उनका करियर पटरी से उतर गया.
रोमांचक मुकाबले में सरे की जीत
अगर मैच की बात करें तो सरे ने हैम्पशायर को रोमांचक अंदाज में 20 रन से हराया. सरे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए थे, जिसके जवाब में हैम्पशायर ने 248 रन ठोककर 101 रन की बढ़त हासिल कर ली थी, फिर दूसरी पारी में सरे ने 281 रन बनाए और हैम्पशायर को 180 रन का टारगेट दिया. जवाब में हैम्पशायर की टीम 160 रन पर ढेर हो गई. जीत के हीरो रहे राहुल चाहर, जिन्होंने गेंद से पूरा मैच पलट दिया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H