Thalapathy Vijay First Reaction On Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर (Karur Stampede) में थलपति विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में अबतक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। 51 लोग आईसीयू में भर्ती है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अब करूर भगदड़ पर एक्टर विजय का पहला रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपना दुख जताया है।
अभिनेता से नेता बने विजय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- मेरा दिल टूट गया है. मैं असहनीय, अवर्णनीय दर्द और शोक में तड़प रहा हूं जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। करूर में अपनी जान गंवाने वाले मेरे प्यारे भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
घायलों के लिए प्रार्थना
विजय ने अस्पताल में इलाज करा रहे सभी घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना भी की है। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि सभी घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
39 लोगों की मौत, बढ़ सकती है संख्या
बता दें कि करूर भगदड़ में अबतक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। CM स्टालिन के मुताबिक, हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई। इनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। 51 लोग ICU में भर्ती हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने देर रात करूर पहुंचकर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों से भी मुलाकात की।

मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख की मदद
करूर भगदड़ की गहन जांच करने और सरकार को रिपोर्ट सौंपने के लिए सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अरुणा जगदीसन के तहत एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किए जाने की बात सामने आई है। वहीं मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री लोक राहत कोष से 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे और अस्पतालों में इलाज करा रहे प्रत्येक व्यक्ति को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे।

मामले में एफआईआर दर्ज
एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP), लॉ एंड ऑर्डर, एस. डेविडसन देवासिर्वथम ने रविवार को कहा कि पुलिस घटना के बारे में रिपोर्ट शेयर करने से पहले प्रारंभिक जांच करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस हादसे से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है।
करूर भगदड़ पर बीजेपी ने जताया दुख, अगले दो दिन के सभी कार्यक्रम किए रद्द
तमिलनाडु बीजेपी ने करूर में हुई भगदड़ की घटना पर दुख जताते हुए अगले दो दिनों के अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। बीजेपी ने इस बारे में एक्स पर एक पोस्ट साझा कर जानकारी दी है। बीजेपी ने पत्र जारी कर कहा, शनिवार को करूर में हुई घटना ह्रदय विदारक है। इसे शब्दों में बयां नहीं की जा सकता, जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है। उनकी सांत्वना के लिए शब्द नहीं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि अस्पताल में इलाज करा रहे भाई-बहन जल्द स्वस्थ हों। साथ ही बीजेपी अपने अगले 2 दिनों के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक