वाराणसी. लखनऊ के बाद अब वाराणसी में भी ‘I Love…’ का नारा पहुंच गया है. यहां पर भी पोस्टरबाजी शुरू हो गई है. आई लव मोहम्मद (I love Mohammed), आई लव महादेव (I love Mahadev), आई लव योगीजी (I love Yogi) और आई लव बुलडोजर (I love Bulldozer) के बाद अब आई लव यूपी पुलिस (I love UP Police) का नारा आ गया है. शहर के अंबेडकर चौक पर लगे इस पोस्टर में सीएम योगी के साथ-साथ यूपी पुलिस का जिक्र किया गया है.

ये पोस्टर भाजयुमो काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह ने लगावाया है. जिसमें बरेली के प्रदर्शकारियों पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने धन्यवाद दिया है. इतना ही नहीं इस पोस्टर में 2027 के चुनाव को लेकर भी संदेश दिया गया है. बैनर में लिखा है कि ‘I Love YOGI ADITYANATH JI & U.P. POLICE’ आगे लिखा है कि ‘योगी जी आप 2027 की करो तैयारी हैट्रिक हम लगाएंगे.’ ये पोस्टर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें : यूपी में आई लव बुलडोजर और आई लव योगी अभियान: गंगा आरती के दौरान अस्सी घाट में जारी हुआ पोस्टर, देश को दिया शांति का संदेश

बता दें कि लखनऊ में भी जमकर पोस्टर बाजी चल रही है. शनिवार को ही एक पोस्टर सामने आया, जिसमें ‘आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी, आई लव बुलडोजर.’ लिखा हुआ है. ये पोस्टर भाजपा युवा मोर्चा लखनऊ के महासचिव अमित त्रिपाठी ने लगवाया है. जो कि समता मूलक चौराहा के पास और राजभवन चौराहे पर लगा है.