Delhi Har Ghar Jal Yojana: अब दिल्ली की झुग्गी-बस्तियों में पानी की किल्लत नहीं होगी। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने ‘हर घर जल योजना’ की शुरुआत कर दी है। जल मंत्री प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने 26 सितंबर को जल जीवन मिशन (अमृत 2.0) के तहत राजधानी में ‘हर घर जल योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत सबसे पहले कालीबाड़ी मार्ग और गोल मार्केट के झुग्गी बस्ती इलाकों में पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।

परिषद की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस योजना पर करीब 7.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना में कुल 45 झुग्गी बस्ती क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जिन्हें तीन ग्रुप ए, बी और सी में बांटा गया है। इन बस्तियों में अब तक साफ और नियमित पानी की सुविधा नहीं थी।

परियोजना के ग्रुप सी का उद्घाटन दिल्ली सरकार के मंत्री और एनडीएमसी परिषद सदस्य प्रवेश वर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने एनडीएमसी के कामकाज की तारीफ की और कहा कि “सुरक्षित पेयजल सिर्फ एक जरूरत नहीं, बल्कि यह जन स्वास्थ्य, सम्मान और सामाजिक विकास से जुड़ा अहम अधिकार है। एनडीएमसी अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस योजना का काम अगले दो महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल कालीबाड़ी मार्ग से शुरुआत की गई है। यहां पर करीब 460 घरों को नए पानी के कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। इसके बाद अन्य झुग्गी बस्तियों तक योजना को पहुंचाया जाएगा।

झुग्गी बस्तियों के लोगों को बड़ी राहत

इस योजना से सीधे तौर पर उन परिवारों को फायदा मिलेगा जो अब तक टैंकर या अस्थायी कनेक्शनों के भरोसे पानी का इंतजाम करते थे। बस्तीवासियों का कहना है कि पानी की सबसे बड़ी समस्या सुबह-शाम पानी भरने की दौड़ थी। अब घर-घर पाइपलाइन का कनेक्शन मिलने से यह परेशानी खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m