RajasthanPolitics: झुंझुनूं दौरे पर पहुंचे शहरी विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शनिवार (27 सितंबर) को कहा कि राज्य सरकार निकाय चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार है। उन्होंने साफ किया कि चुनाव की प्रक्रिया ओबीसी आयोग की रिपोर्ट आने और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची तैयार होने के बाद आगे बढ़ाई जाएगी।

खर्रा ने यह भी कहा कि सरकार राज्य निर्वाचन आयोग से वन स्टेट, वन इलेक्शन यानी पूरे प्रदेश में एक साथ चुनाव कराने का अनुरोध करेगी, ताकि संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके और पारदर्शिता बनी रहे।
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री खर्रा ने कांग्रेस पार्टी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 1946 में जब ब्रिटिश सरकार ने सत्ता हस्तांतरण की बात कही थी, तब कांग्रेस नेताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने का साहस नहीं था। उस समय 15 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक में जिस व्यक्ति को एक भी मत नहीं मिला, उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया और बाद में वही प्रधानमंत्री बने। खर्रा के अनुसार, यह उदाहरण बताता है कि कांग्रेस की राजनीति में वोट चोरी और समझौता शुरू से ही रहा है और आज भी वही प्रवृत्ति दोहराई जा रही है।
अपने दौरे के दौरान मंत्री ने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा भी लिया। उन्होंने अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी और परियोजनाओं को तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
पढ़ें ये खबरें
- खरमास खत्म होते ही एक्शन मोड में दिखे तेजस्वी, पार्टी सांसदों के साथ की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- सरकारी कर्मचारियों के लिए सुनहरा मौका: DDA की कर्मयोगी आवास योजना में फ्लैट्स पर विशेष छूट का मौका
- केएल राहुल ने किए बाबा महाकाल के दर्शन: नंदी हॉल में बैठकर की पूजा-अर्चना, बेहतर प्रदर्शन और भारतीय टीम की जीत के लिए की प्रार्थना
- बेगूसराय होकर गुजरेंगी दो अमृत भारत एक्सप्रेस, बिहार को मिली 5 नई ट्रेनों की सौगात
- रफ्तार का कहरः डिवाइडर से टकराकर पलटा टेंपो-ट्रैवलर, मची चीख-पुकार, 7 यात्रियों का हाल देख दहल उठा लोगों का दिल

