भोपाल। मध्य प्रदेश के पत्रकारों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। संचार प्रतिनिधि अब 30 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भी पत्रकारों से वित्त वर्ष 2024-25 की तरह ही प्रीमियम देना होगा। बढ़े हुए प्रीमियम की शेष राशि सरकार वहन करेगी।

संचार प्रतिनिधियों के लिये स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई गई है। पत्रकार अब 30 सितंबर 2025 आवेदन कर सकेंगे। पहले 27 सितंबर अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी। सभी पत्रकार साथियों से अपील है कि समय पर आवेदन कर योजना का लाभ लें। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट https://mpinfo.org/ पर देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: MP Transfer Breaking: 18 आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी सूची…

व्यक्तिगत बीमा पर GST से छूट

केंद्र सरकार ने जीएसटी रिफॉर्म्स के तहत व्यक्तिगत जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी (GST) शून्य कर दिया है। समूह बीमा योजनाओं पर जीएसटी में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H