रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज-रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में लोगों की असमय मौतें भी हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के छतरपुर जिले का है, जहां सड़क हादसे में कार सवार बेटे की मौत हो गई और मां व बहन गंभीर से घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बड़ी खबरः विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के बेटे सहित 3 पर केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

दरअसल घटना नौगांव थाने के शराब दुकान के सामने की है, जहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार बेटे की दर्दनाक मौत हो गई जबिक मां और बहन गंभीर रूप से घायल है।

घर के भीतर गोली लगने से युवती की मौतः रात के अंधेरे में परिजनों ने शव को नदी में बहाया,

कार पेड़ से टकराई

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि छतरपुर से रिश्तेदारी से वापस लौटे समय यह हादसा हुआ है। सड़क पर हुए गड्डे से कार अनियंत्रित होकर पास के पेड़ से जा टकराई। कार की रफ्तार अधिक होने की वजह से चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और हादसे का शिकार हो गया।

ट्रक हादसे के बाद पुलिस की सख्तीः नो एंट्री में घुसने वाले 37 भारी वाहनों पर कार्रवाई,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H