पटना। बिहार की राजधानी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ इलाके में स्थित टीपीएस कॉलेज के पास घटी। हत्या के बाद आरोपी महिला ने खुद पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी।आरोपी महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई है जो गौरीचक की रहने वाली है। वह पति से अलग अपनी बेटी के साथ चिरैयाटांड़ इलाके में किराए के मकान में रहती थी। पूजा का मुरारी कुमार नाम के युवक से पिछले पांच वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मुरारी बंगलुरू में कार ड्राइवर का काम करता था और मूल रूप से मोकामा के मोर पश्चिमी पंचायत का निवासी था।

शादी का झांसा दे रहा था

पूजा ने पुलिस को बताया कि मुरारी उसे चार साल से शादी का झांसा दे रहा था। इस दशहरा में शादी की बात पक्की होने वाली थी लेकिन जब उसने दोबारा पूछा तो मुरारी ने टाल-मटोल करना शुरू कर दिया। इसी बात पर झगड़ा हुआ।

सिलबट्टा, लोढ़ा और मटका बना हथियार

पूजा के अनुसार झगड़े के बाद जब मुरारी सो गया तो उसने गुस्से में रसोई से सिलबट्टा उठाया और सिर पर जोरदार वार कर दिया। फिर लोढ़े से भी कई बार हमला किया और अंत में पानी से भरा मटका लाकर सिर पर दे मारा। मुरारी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद पूजा घंटों शव के पास बैठी रही और अंततः पुलिस को खुद फोन कर सारी बात बताई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूजा को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जमीन को लेकर भी था विवाद

मुरारी के भाई और पूर्व पार्षद मनोज यादव ने बताया कि मुरारी मसौढ़ी में जमीन खरीदने वाला था। पूजा चाहती थी कि वह जमीन उसके नाम करे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से तनाव चल रहा था। मनोज ने दावा किया कि पूजा ने मुरारी को नींद की गोली देकर सुलाया और फिर हत्या की योजना को अंजाम दिया।

पड़ोसी भी रह गए हैरान

मकान मालिक और अन्य किराएदारों ने बताया कि पूजा हमेशा कहती थी कि उसका पति बाहर नौकरी करता है। किसी को अंदेशा नहीं था कि वह किसी प्रेमी के साथ रिलेशनशिप में है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।