सीवान। बिहार पुलिस ने शनिवार तड़के सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक से 329 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
मैरवा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है और इसे पूर्वी चंपारण की ओर ले जाया जाएगा। सूचना के आधार पर थाना मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
ट्रक में बने तहखाने से बरामद
जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें बने गुप्त तहखाने से 329 किलो गांजा मिला। पकड़े गए चालक की पहचान मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र निवासी ताराचंद्र कुमार (पिता महेंद्र सोनी) के रूप में हुई है। इस बरामदगी ने पुलिस की सतर्कता पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं, क्योंकि चर्चा है कि ट्रक धरनी छापर चेकपोस्ट से होकर गुजरा था और वहां विधिवत जांच के बावजूद यह बच निकला।
इलाके में हड़कंप, जांच जारी
इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारी आरोपियों के नेटवर्क तक पहुंचने के लिए गिरफ्तार चालक से गहन पूछताछ कर रहे हैं। थाना प्रभारी संजीत कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है और जल्द ही बड़े तस्करी गिरोह का पर्दाफाश होगा।
2022 में भी हुई थी बड़ी बरामदगी
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में भी मैरवा पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया था। लगातार मिल रही इस तरह की कामयाबियों से स्पष्ट है कि पुलिस नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए सख्ती बरत रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि नशा कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि जिले में इस अवैध धंधे पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें