रायपुर। बॉलीवुड की सुपरस्टार और टाइमलेस ब्यूटी रेखा का आज जन्मदिन है. वे 65 साल की हो चुकी हैं. रेखा हमेशा से ही अपनी पर्सनल और रील लाइफ को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय रही हैं. रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है. निजी जिंदगी हो या पेशेवर जिंदगी, रेखा ने दोनों में ही काफी संघर्ष किया है. रेखा का जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था. उनके पिता जेमनी गणेशन मशहूर तमिल अभिनेता और मां पुष्पावल्ली तेलुगू अभिनेत्री थीं.
हिन्दी सिनेमा में उनकी शुरुआत 1970 में बने फिल्म सावन भादो से हुई. रेखा ने 180 से अधिक फिल्मों में काम किया है. सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन के साथ रेखा सिने पर्दे पर काफी पसंद की गई, रेखा- अमिताभ की सिलसिला काफी हिट रही.
डांस में माहिर होने के साथ एक्टिंग की इनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है ‘मुकद्दर का सिकन्दर’, ‘खूबसूरत’, ‘सिलसिला’, ‘उत्सव’, ‘खून भरी मांग’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अपने किरदार के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री रेखा को पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
रेखा की ज़िंदगी में नवीन निश्चल, जितेंद्र, विनोद मेहरा, विश्वजीत और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे अभिनेता आए जिनसे उनके अफेयर चर्चा में रहे. लेकिन सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से उनका रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चित हुआ. हालांकि दोनों ने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की. दोनों के बीच क्या था यह आज भी एक रहस्य है
रेखा उम्र के इस दौर में आज भी काफी खूबसूरत दिखती हैं. और आज भी रेखा की एक झलक पाने को हर कोई बेताब रहता है. रेखा काफी समय से लाइमलाइट से दूर है. हालांकि ये भी सच है कि रेखा सार्वजानिक काय्रक्रमों में कम ही दिखाई देती है.