बीते दिनों बरेली में हुई घटना के बाद प्रशासन दंगों या हिंसा को लेकर और भी सख्त हो गया है. शासन भी इसे लेकर गंभीर है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने दंगाइयों को तीसरी बार अल्टीमेटम दे दिया है. उन्होंने बहराइच और श्रावस्ती के बाद अब बलरामपुर से भी चेतावनी जारी की है. 24 घंटे में उपद्रवियों को सीएम योगी का ये तीसरा अल्टीमेटम है. योगी ने साफ-साफ कह दिया है कि प्रशासन भय पैदा करने वालों को ठोक देगा. मुख्यमंत्री ने साफ किया कि अगर उपद्रव किया गया तो कई पीढ़ियां इस कार्रवाई को याद रखेंगी. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

सीएम ने रविवार को बलरामपुर में कहा कि “अराजकता फैलाने वाले गलतफहमी दूर कर लें, उपद्रव करने वालों की पीढ़ियां याद रखेंगी. गजवा-ए-हिंद की कल्पना करना, इसके बारे में सपना देखना भी जहन्नुम में जाने का टिकट बन जाएगा. जो भी कानून को हाथ में लेने का प्रयास करेगा, उसको हम बिना मांगे जहन्नम का टिकट करवा कर दे देंगे.

इसे भी पढ़ें : मां पाटेश्वरी के दरबार पहुंचे सीएम योगी : माता की उतारी आरती, राजकीय पॉलिटेक्निक का किया उद्घाटन, मंच से उपद्रवियों को दी चेतावनी, कहा- कीमत चुकानी पड़ेगी

मौलाना भूल गया कि राज्य में किसका शासन है- योगी

सीएम ने कल भी कहा था कि ‘बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है. उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू. हालांकि, हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी. व्यवस्था को रोकने का ये कैसा तरीका है? 2017 से पहले यूपी में यही चलन था, लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया. उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है.’

छोड़ेंगे नहीं और छूटोगे भी नहीं- योगी

वहीं श्रावस्ती में सीएम ने कहा था कि ‘सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग हैं, जिनको शांति अच्छी नहीं लगती, कल्याण अच्छा नहीं लगता, जब भी कोई हिंदू पर्व और त्यौहार आता है, उनको गर्मी आने लगती है और उनकी गर्मी को शांत करने के लिए हमें डेंटिंग-पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है. आस्था के नाम पर आगजनी करोगे, आस्था के नाम पर राह चलते हुए नागरिकों पर हमला करोगे, बेटियों का जीना हराम करोगे और व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर आगजनी करोगे, पुलिस पर हमला करोगे तो फिर छोड़ेंगे भी नहीं और छोड़ेंगे नहीं तो फिर छूटोगे भी कभी नहीं.’