अमृतसर। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पिंड भगुपुर बेठ में नशा तस्कर मलूक सिंह के घर को ढहा दिया. यह कार्रवाई ग्रामीणों की लगातार शिकायतों और नशे के कारोबार में संलिप्तता के आधार पर की गई. मलूक सिंह के खिलाफ 24 एनडीपीएस मामले दर्ज हैं. पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करने का संदेश दिया है.

 अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने राजासांसी हलके के पिंड भगुपुर बेठ में नशा तस्कर मलूक सिंह, जो जोगिंदर सिंह का बेटा है, के घर को ढहाने की कार्रवाई की. इस ऑपरेशन की अगुवाई एसपी आदित्य वायर ने की. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने लगातार शिकायतें की थीं कि मलूक सिंह और उनके बेटों सतबीर सिंह उर्फ सोनू और रणजीत सिंह लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहे हैं. उनके खिलाफ अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 24 मामले दर्ज हो चुके हैं.  

पुलिस के अनुसार, यह परिवार गांव के तालाब की जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहा था. ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज की थी, जिसके आधार पर बीडीपीओ ने रिपोर्ट तैयार कर पुलिस प्रशासन को भेजी और मकान तोड़ने की मांग की. पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत जमीन का कब्जा पंचायत को सौंप दिया और मकान को ढहा दिया.  

7-8 साल से नशे के कारोबार में लिप्त  

एसपी आदित्य वायर ने बताया कि मलूक सिंह और उनके बेटे वर्तमान में फरार हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि यह परिवार पिछले 7-8 सालों से नशे के कारोबार में लिप्त था और लोगों को नशे की लत लगाकर अवैध कमाई कर रहा था. पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि नशे की काली कमाई से बने मकान और संपत्ति किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे.