अजयारविंद नामदेव, शहडोल। कहते हैं कि पिता का साया जीवनभर संतान को आंधी-पानी से बचाता है, लेकिन जब वही पिता का जीवन छीन ले, तो यह घटना समाज को झकझोर देती है। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ से ऐसा ही रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे ने सिर्फ मुर्गे नहीं मिलने की बात पर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया।
लाठी से पिता पर ताबड़तोड़ वार
सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ निवासी सुदामा बैगा ने घर पर खाने के लिए मुर्गा बनाया था। इस दौरान उनका बेटा करण भी मुर्गा खाने की जिद करने लगा, लेकिन पिता ने बेटे की इस मांग को ठुकरा दिया। पिता का इंकार बेटे को नागवार गुजरा और गुस्से में तिलमिलाए करण ने पास में रखी लाठी उठा ली, देखते ही देखते उसने अपने ही पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, हमला इतना भयानक था कि पिता सुदामा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मां मेरा क्या कसूरः जिगर के टुकड़े को तालाब में फेंक मां ने लगा ली फांसी, दोनों की मौत
आरोपी बेटा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मां शक्ति की अराधना का पर्व हमें संयम और धैर्य की सीख देता है। ऐसे शुभ समय में पवित्र रिश्तों को तार-तार कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें