अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले एक गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने एक भालू को सड़क पार करते देखा। अचानक गांव में आए इस जंगली मेहमान को देखकर लोग हैरान और सहमे नजर आए। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए जोर-जोर से आवाजें लगाकर और शोर मचाकर भालू को खदेड़ दिया। यह नजारा वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शहडोल जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत केशवाही वन परिक्षेत्र बलबहरा से एक रोमांचक लेकिन खौफनाक नजारा सामने आया है। जहां एक भालू रिहायशी इलाके में घूमता हुआ देखा गया। भालू ने अचानक सड़क पार की, जिसे देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए भालू को जोर-जोर से आवाजें लगाकर और शोर मचाकर खदेड़ दिया। हालांकि, यह तरीका बेहद जोखिम भरा था, क्योंकि गुस्से में भालू किसी भी वक्त ग्रामीणों पर हमला कर सकता था। गनीमत रही कि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: भूत ने बुलाया और चली गई… दो दिन से लापता महिला जंगल में मिली, पूछताछ में कही चौंकाने वाली बात
भालू के इस मूवमेंट ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। लोगों का कहना है कि लगातार वन्यजीव अब रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं, जिससे सुरक्षा की चिंता बढ़ रही है। हैरानी की बात यह है कि घटना की सूचना के बावजूद वन विभाग पूरी तरह अनजान बना हुआ है। न तो मौके पर कोई टीम पहुंची और न ही स्थानीय स्तर पर कोई कार्रवाई की गई। ग्रामीणों का कहना है कि भालू कभी भी बच्चों, महिलाओं या मवेशियों पर हमला कर सकता है। यदि वन विभाग समय रहते ध्यान नहीं देता तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: इंदौर चूहा कांड: MY हॉस्पिटल के सामने जयस का अर्धनग्न प्रदर्शन, अधीक्षक और डीन के निलंबन की मांग पर अड़े
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें