Rajasthan News: अनंतपुरा थाना क्षेत्र की दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। फ्लैट नंबर 403 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा के दो बेटे दम घुटने से मौत के शिकार हो गए।
हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। बिल्डिंग के पड़ोसियों ने चौथे माले पर बने फ्लैट से धुआं उठता देखा। उन्होंने तुरंत दरवाजा तोड़ा और बच्चों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। दोनों भाइयों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कौन थे दोनों बच्चे
मरने वालों में वीर (10) और शौर्य (15) शामिल हैं। छोटा बेटा वीर टीवी एक्टर था। वह श्रीमद रामायण सीरियल में भरत की भूमिका निभा चुका था। साथ ही, सैफ अली खान की आने वाली फिल्म में उनके बचपन का किरदार निभाने वाला था। बड़ा बेटा शौर्य कोटा में रहकर IIT की तैयारी कर रहा था।
हादसे के वक्त घर में अकेले थे दोनों
थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के समय दोनों भाई घर में अकेले थे। पिता जितेंद्र शर्मा कोटा में कोचिंग टीचर हैं और घटना के वक्त भजन संध्या में गए हुए थे। मां रीता शर्मा मुंबई में रहती हैं और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं। वह घटना की जानकारी मिलते ही कोटा रवाना हो गईं।
आग से धुआं भरने की आशंका
पुलिस और फायर ब्रिगेड की शुरुआती जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिससे पूरा फ्लैट धुएं से भर गया। इसी कारण बच्चों का दम घुट गया। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि फ्लैट का ड्राइंग रूम पूरी तरह जल चुका था और अन्य हिस्सों में भी आग के निशान मिले।
पिता ने जताई बेटों की आंखें डोनेट करने की इच्छा
बच्चों के निधन के बाद पिता जितेंद्र शर्मा ने उनकी आंखें दान करने की इच्छा जताई है। प्रशासन ने बताया कि मां के आने के बाद दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- गीडा औद्योगिक क्षेत्र के ब्रान ऑयल प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां
- मरीजों के बेड पर कुत्तों का कब्जा: सरकारी अस्पताल में दिखा हैरान करने वाला नजारा, अव्यवस्थाओं पर उठे सवाल तो नोटिस जारी कर जिम्मेदारों ने मांगा जवाब
- छत्तीसगढ़ में बड़ा आवास मेला : 23 से 25 नवंबर तक रायपुर में लगेगा राज्य स्तरीय आवास मेला, सपनों का आशियाना ढूंढ रहे लोगों के लिए सुनहरा अवसर
- नए में खुलेगी नई भर्तियों की राह, यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने शुरू की तैयारी
- Rajasthan News: राजस्थान में सभी 41 जिलों में एक साथ जारी हुई पुनर्गठन की अधिसूचना, बदल गया पंचायती राज का नक्शा!
