Delhi Bomb Threat News: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में एक बार फिर बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। दिल्ली एयरपोर्ट और स्कूलों समेत कई संस्थानों को एक साथ ईमेल कर धमाके से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है। त्योहारी सीजन में धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं। यही नहीं, यह धमकी भरा मेल देश के कई अन्य हिस्सों में भी भेजा गया है, जिसमें जम्मू एयरपोर्ट भी शामिल है।

दरअसल दिल्ली में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली एयरपोर्ट समेत कई स्कूलों और संस्थाओं को एक साथ ईमेल कर बम ब्लास्ट की धमकी दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह एक बॉम्ब थ्रेट मेल था जो एक साथ कई स्थानों पर भेजा गया।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि पूरी सतर्कता बरतते हुए मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) का पालन किया गया और सभी संदिग्ध स्थानों की जांच की गई, लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियां सतर्क हैं और ईमेल की स्रोत की भी जांच की जा रही है।

20 सितंबर को भी मिली थी धमकी

कुछ दिन पहले 20 सितंबर को भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस दौरान डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय को भी धमकी मिली थी। इसके बाद बम निरोधक दस्तों के साथ पुलिस की टीमों ने स्कूलों में गहन तलाशी ली थी। एहतियात के तौर पर छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था लेकिन तलाशी में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। यानी ये बम की धमकी फर्जी निकली थी।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकी

ये पहली बार नहीं है, जब एयरपोर्ट, स्कूल या हॉस्पिटल के लिए बम की धमकी मिली हो। इससे पहले भी दिल्ली में इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि हर बार ये धमकियां फर्जी मिली हैं। बंबई उच्च न्यायालय में भी हालही में धमकी दी गई थी लेकिन उस दौरान भी धमकियां फर्जी मिलीं। जुलाई 2025 में भी मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली थी। इस दौरान भी हड़कंप मच गया था। एयरपोर्ट की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में आ गए थे और परिसर की तलाशी ली गई थी। हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

इससे पहले 17-19 जुलाई 2025 को भी नवी मुंबई पुलिस आयुक्त और संयुक्त आयुक्त के कार्यालयों में कई धमकी भरे फोन आए थे। इस दौरान मुंबई-अहमदाबाद की उड़ान में बम होने और हवाई अड्डे पर विस्फोट करने की धमकी मिली थी। हालांकि जांच में ये धमकी फर्जी निकली और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m