लखनऊ. सीएम योगी पर बनी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ रिलीज हो चुकी है. 15 करोड़ की लागत से बनी फिल्म 5 दिनों में बड़ी मुश्किल से 1 करोड़ कमाई कर पाई है. ऐसे में फिल्म को असफल माना जा रहा है. फिल्म को लेकर अखिलेश यादव तंज कसा है. उन्होंने कहा, फिल्म पर्दे पर हारी है, पर डॉयलॉगबाजी जारी है. अभी इन्हें दर्शकों ने नकारा है, ‘24 के बाद एक बार फिर से मतदाता ‘27 में दुबारा इन्हें नकारेंगे, इनके अहंकार का भूत उतारेंगे.
इसे भी पढ़ें- अगर कानून इसे सजा नहीं देगा तो…सांसद चंद्रशेखर आजाद पर रोहिणी घावरी का हमला, PM मोदी और गृहमंत्री से पूछा सवाल
आगे अखिलेश यादव ने कहा, सुना है भाजपा के 4 विधायक भी फ़िल्म देखने नहीं गये, न ही किसीने फ़िल्म देखते हुए अपनी फोटो डाली, लगता है फ़िल्म बनवानेवाले, फ़िल्म देखने के लिए व्हिप जारी करना भूल गये थे. इस हिसाब से तो सरकार गिरी हुई मानी जाएगी और ये वो पहली सरकार होगी जो ‘सदन’ में नहीं, ‘सिनेमा हॉल’ में गिरी है.
इसे भी पढ़ें- मौत की ठोकर और बिछ गई लाशेंः रोडवेज बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की थमी सांसें, 9 गंभीर घायल
आगे सपा सुप्रीमो ने ये भी कहा कि सिनेमा के आलोचक कह रहे हैं कि फ़िल्म की नाकामी के कारण पता करने के लिए तो SIT बैठानी पड़ेगी, वैसे तो एक कारण ये है कि दर्शक सच्ची भावनात्मक फ़िल्म देखना चाहते है, परंतु ये फ़िल्म तो सच्चाई से कोसों दूर है और मानवीय संवेदनाओं से भी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें