लखनऊ. बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल हो गया था. ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और पोस्टर लेकर लोगों का एक समूह सड़कों पर उतर आया था. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया था. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई थी. घटना को देखते हुए जिले में 3 दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. वहीं घटना (Bareilly violence) की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन कर दिया गया है. इस बीच मौलाना खालिद रशीद ने एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने मुसलमानों से अपील की है. विशेषकर उन्होंने चल रहे नए ट्रेंड (I Love Muhammad) को रोकने पर जोर दिया.
देश के मुसलमानों से मौलाना अपील करते हुए कहा है कि हिंदू भाइयों के त्योहार में किसी को परेशानी ना हो. रबी उल अव्वल महीने में मोहब्बत का सबने इजहार किया. नई ट्रेंड को रोकने की जरूरत है. मौलाना ने कहा कि ‘मेरी हर मुसलमान से ये अपील है कि हर तरह से अमन कायम रखें और इस वक्त हमारे हिन्दू भाइयों के बड़े त्योहार हैं लिहाजा उसमें किसी को दिक्कत या परेशानी ना हो इस बात को यकीनी बनाना जरुरी है.’
इसे भी पढ़ें : बरेली में मचे बवाल की जांच के लिए SIT गठित, 10 अफसरों की टीम करेगी तहकीकात, भीड़ को बुलाने के लिए मौलाना तौकीर रजा से भी होगी पूछताछ
मौलाना ने कहा कि हमने अभी ईद मिलादुन्नबी में पैगम्बर साहब से मोहब्बत का इजहार किया था. लिहाजा अब ये जो नया ट्रेंड चला है इसको रोकने की सख्त जरुरत है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें