रूस ने रविवार को यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों से बड़ा हमला किया है, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए हैं. हमला राजधानी कीव को निशाना बनाकर किया गया था. पिछले महीने कीव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत के बाद यह पहला बड़ा हमला है.

मरने वालों में एक बच्ची भी शामिल

कीव शहर प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने रविवार को टेलीग्राम के ज़रिए हताहतों की पुष्टि की और बताया कि शहर के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में 10 अन्य घायल हुए हैं. मृतकों में एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है. शहर के केंद्र के पास हुए धमाके से घना काला धुआं उठता देखा जा सकता था. तकाचेंको ने टेलीग्राम पर लिखा, ‘रूसियों ने बच्चों का डेथ काउंटर फिर से शुरू कर दिया है.’

यूक्रेन की वायु सेना ने रविवार को बताया कि रूस ने कुल 595 विस्फोटक ड्रोन और नकली हथियार और 48 मिसाइलें दागीं. इनमें से एयर डिफेंस सिस्टम ने 566 ड्रोन और 45 मिसाइलों को मार गिराया या जाम कर दिया. कीव के अलावा, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि बमबारी ने ज़ापोरिज़िया, खमेलनित्सकी, सुमी, मायकोलाइव, चेर्निहाइव और ओडेसा के इलाकों को निशाना बनाया. जेलेंस्की के मुताबिक, देश भर में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं.

Image

जेलेंस्की ने की दबाव बनाने की अपील

जेलेंस्की ने कहा कि यह घिनौना हमला संयुक्त राष्ट्र महासभा वीक के समापन पर हुआ और रूस अपनी असली स्थिति इसी तरह व्यक्त करता है. मॉस्को लड़ाई और हत्याएं जारी रखना चाहता है, और इसके लिए दुनिया से सबसे कड़े दबाव की ज़रूरत है. जापोरीज्जिया के क्षेत्रीय प्रमुख इवान फेडोरोव ने कहा कि इलाके में घायल हुए 27 लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र की राजधानी में दो दर्जन से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m