अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिला अस्पताल में बड़ी दुर्घटना होने से बच है। कुछ असामाजिक तत्वों ने हॉस्पिटल की ऑक्सीजन पाइप लाइन का कनेक्शन बंद कर दिया। सप्लाई बंद होने से मौके पर हड़कंप मच गया।
बिना समय गंवाए शुरू की ऑक्सीजन सप्लाई
जिस दौरान यह घटना हुई, उस वक्त आईसीयू और सीसीयू वार्ड में मरीज और बच्चे भर्ती थे। मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन अलर्ट हुआ और बिना समय गंवाए ऑक्सीजन सप्लाई शुरू की गई।
अस्पताल प्रबंधक ने कही जांच की बात
इस घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधक ने मामले की जांच करने की बात कही है। सिविल सर्जन डॉ. एस. बी. खरे ने बताया कि शिकायत मिली थी कि ICU वार्ड में ऑक्सीजन का प्रेशर नहीं आ रहा है। फौरन जांच की गई तो पता चला कि जहां से उसकी सप्लाई होती है, उस पैनल को किसी ने बंद कर दिया।
गलती या साजिश?
CCTV फुटेज की जांच कर इसके पीछे कौन लोग हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। RMO को अधिकृत कर दिया है। 4 मल्टीमीटर सप्लाई शुरू हो गई, इसलिए कैजुअल्टी नहीं हुई। लेकिन इस तरह की घटना बड़ी है। इतना बड़ा मजाक कोई नहीं करता है। यह किसी की साजिश हो सकती है जो यह चाहता था कि बड़ी दुर्घटना हो। जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें