कुंदन कुमार, पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय शेष बचे हैं। चुनाव आयोग 6 अक्टूबर को चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में सभी सियासी दल अपनी-अपनी तैयारियों को धार देने में लगे हुए हैं। इस साल चुनाव से पहले कई नई पार्टियां भी मैदान में ताल ठोकने की तैयारी कर रही हैं, जिसमें अखंड भारत इंडस्ट्री प्रोफेशनल पार्टी का भी नाम जुड़ गया है।

मदन शर्मा की लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत

अखंड भारत इंडस्ट्री प्रोफेशनल पार्टी के अध्यक्ष मदन शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में अपनी पार्टी और चुनावी मुद्दों को लेकर अपनी राय को सामने रखा है। बातचीत में उन्होंने यह दावा किया है कि, इनका प्रत्याशी जो मैदान में उतरेगा वो संकल्प लेगा कि वो अपने क्षेत्र में एक इंडस्ट्री खोलेगा और युवाओं को रोजगार देगा।

हर विधानसभा में खुले इंडस्ट्री- मदन शर्मा

मदन शर्मा ने कहा कि, तीन साल से हम बिहार में अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं और हम वैसे उद्योगपति को आमंत्रित करते है, जो मेरे साथ आए और चुनावी मैदान में उतरे और चुनाव जीत नए बिहार का निर्माण करें। सभी विधानसभा क्षेत्र में इंडस्ट्री खुले। यही मेरा लक्ष्य है। यही मेरा चुनावी घोषणा पत्र है। इसी के साथ हम चुनावी मैदान में उतरेंगे। हमें विश्वास है कि जनता हमारा साथ देगी। हम युवाओं को रोजगार देंगे। हमें उम्मीद है कि युवा जरूर हमारा साथ देंगे।

ये भी पढ़ें- जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, हम को बताया बीजेपी का सहयोगी दल, सीट बंटवारे को लेकर कह दी ये बड़ी बात