Nuapada Assembly Bypoll: भुवनेश्वर. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों और ओडिशा के नुआपड़ा विधानसभा क्षेत्र सहित विभिन्न राज्यों में होने वाले आठ उपचुनावों की निगरानी के लिए 470 केंद्रीय पर्यवेक्षकों की तैनाती की घोषणा की.
कुल पर्यवेक्षकों में से 320 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी, 60 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी और शेष 90 भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस), भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) और भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) जैसी सेवाओं के अधिकारी हैं.
Also Read This: BCCI चयन समिति में शामिल हुए प्रज्ञान ओझा और शिव सुंदर दास

ये पर्यवेक्षक बिहार विधानसभा चुनावों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर (बडगाम और नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र), राजस्थान (अंता निर्वाचन क्षेत्र), झारखंड (घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र), तेलंगाना (जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र), पंजाब (तरनतारन निर्वाचन क्षेत्र), मिजोरम (दम्पा निर्वाचन क्षेत्र) और ओडिशा (नुआपड़ा निर्वाचन क्षेत्र) में होने वाले उपचुनावों की निगरानी करेंगे.
Nuapada Assembly Bypoll. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “पर्यवेक्षक अपनी नियुक्ति से लेकर चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक आयोग के अधीक्षण, नियंत्रण और अनुशासन में कार्य करते हैं. उन्हें चुनावों की निष्पक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने की महत्वपूर्ण और गंभीर ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, जो अंततः हमारी लोकतांत्रिक राजनीति की नींव है. वे आयोग की आँख और कान की तरह काम करते हैं और समय-समय पर और आवश्यकतानुसार रिपोर्ट देते हैं.”
Also Read This: Odisha Civil Services Exam: राजमिस्त्री के बेटे ने हासिल की 233वीं रैंक, स्ट्रीट वेंडर के पुत्र को 290वीं रैंक… अब कहलाएंगे अधिकारी
प्रेस विज्ञप्ति में आगे ज़ोर दिया गया है कि पर्यवेक्षकों की प्राथमिक भूमिका “सुधार के क्षेत्रों की पहचान करना और ठोस एवं कार्यान्वयन योग्य सुझाव तैयार करना” है.
Nuapada Assembly Bypoll. 8 सितंबर को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण वर्तमान विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद नुआपड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया है.
Also Read This: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: चावल गोदाम से लाखों के अवैध पटाखे बरामद, मालिक गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें