रेणु अग्रवाल, धार। नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज धार पहुंचे। जहां उन्होंने अभिभाषक संघ द्वारा बनाए जा रहे लायंस चेंबर की चौथे और पांचवे मंजिल के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की सोच का उल्लेख करते हुए कहा कि अभिभाषक संघ ने अपनी बिल्डिंग खुद बनाकर आत्मनिर्भरता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। इस दौरान उन्होंने अपने विवादित बयान को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया।
मीडिया से बातचीत में जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए उनके बयान पर हो रहे विरोध और पुतला दहन के बारे में पूछा गया, तो मंत्री विजयवर्गीय ने कहा “पुतले जलने से मेरी उम्र बढ़ रही है।” मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, एक आत्मनिर्भर भारत जो कि प्रधानमंत्री बोलते हैं। आत्मनिर्भर अभिभाषक संघ है। जिन्होंने अपनी बिल्डिंग खुद बनाई है। इसलिए मैं आज बहुत व्यस्त होने के बाद भी आया हूं।
उन्होंने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया। मंत्री ने कहा, ‘देखिए मैं क्रिकेट प्रेमी हूं। हमेशा भारत और पाकिस्तान का मैच देखता ही हूं। पर मैंने इस बार नहीं देखा। क्योंकि कभी-कभी कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो अपने हाथ में नहीं होती तो आज भी नहीं देखूंगा। आज भी मैं साधना करूंगा और नहीं देखूंगा। पर ठीक है, मैच हो रहा है तो हमारी भारतीय टीम को शुभकामनाएं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें