Rajasthan News: सेवर थाना क्षेत्र में रविवार को विजय अस्पताल के पीछे एक मकान में चल रही प्रार्थना सभा पर विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि इस सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। इस दौरान सभा का मुख्य आयोजक मौके से फरार हो गया।

बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक शुभम सैंतरा ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि मकान में नियमित रूप से प्रार्थना सभा होती है और वहां लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जाता है। कार्यकर्ता जब मौके पर पहुंचे तो प्रार्थना चल रही थी। इसके बाद पुलिस भी पहुंच गई। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन इस बीच कई लोग वहां से निकल गए। पुलिस ने कुछ उपस्थित लोगों को हिरासत में लिया है।
बजरंग दल का आरोप है कि ईसाई समुदाय लगातार इस तरह की सभाओं के जरिये धर्मांतरण कराता है और रविवार को ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते हैं। हालांकि सभा में शामिल नितिन नामक युवक ने कहा कि यहां कोई दबाव नहीं है, वह अपनी इच्छा से प्रार्थना में शामिल होता है। उसके अनुसार, यहां केवल आराधना और प्रार्थना होती है जिससे दुख-दर्द दूर होते हैं।
इसी तरह आनंद नगर निवासी एक महिला ने भी बताया कि इस सभा से उन्हें मानसिक शांति मिलती है और उनके दुख दूर हो जाते हैं, इसलिए वह शामिल होती हैं। सेवर थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- भारत-पाकिस्तान मैच पर आक्रोश : कांग्रेस नेता शेख आबिद ने सरकार को लिखा खून से पत्र, कहा- यह वक्त रिश्ते निभाने का नहीं सबक सिखाने का है
- ऐसी औलाद किसी को ना मिले! कटिहार में बेटे ने पिता की हत्या के लिए दी थी 10 लाख की सुपारी, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- करूर भगदड़: 39 मौतों पर नवीन पटनायक ने जताया गहरा दुख
- ‘बीजेपी-संघ के निशाने पर लद्दाख के लोग’, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर बोले राहुल गांधी, कहा- लद्दाख को छठी अनुसूची का अधिकार दो
- मैत्री महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री, ‘उत्तम क्षमा, सबसे क्षमा और सबको क्षमा’ में बड़प्पन और वसुधैव कुटुम्बकम का दिया संदेश