Rajasthan News: सेवर थाना क्षेत्र में रविवार को विजय अस्पताल के पीछे एक मकान में चल रही प्रार्थना सभा पर विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि इस सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। इस दौरान सभा का मुख्य आयोजक मौके से फरार हो गया।

बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक शुभम सैंतरा ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि मकान में नियमित रूप से प्रार्थना सभा होती है और वहां लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जाता है। कार्यकर्ता जब मौके पर पहुंचे तो प्रार्थना चल रही थी। इसके बाद पुलिस भी पहुंच गई। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन इस बीच कई लोग वहां से निकल गए। पुलिस ने कुछ उपस्थित लोगों को हिरासत में लिया है।
बजरंग दल का आरोप है कि ईसाई समुदाय लगातार इस तरह की सभाओं के जरिये धर्मांतरण कराता है और रविवार को ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते हैं। हालांकि सभा में शामिल नितिन नामक युवक ने कहा कि यहां कोई दबाव नहीं है, वह अपनी इच्छा से प्रार्थना में शामिल होता है। उसके अनुसार, यहां केवल आराधना और प्रार्थना होती है जिससे दुख-दर्द दूर होते हैं।
इसी तरह आनंद नगर निवासी एक महिला ने भी बताया कि इस सभा से उन्हें मानसिक शांति मिलती है और उनके दुख दूर हो जाते हैं, इसलिए वह शामिल होती हैं। सेवर थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार में 19 सीटों पर मिली जीत से गदगद हुए चिराग पासवान, अब यूपी, बंगाल और पंजाब में चुनाव लड़ने की तैयारी
- गीडा औद्योगिक क्षेत्र के ब्रान ऑयल प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां
- मरीजों के बेड पर कुत्तों का कब्जा: सरकारी अस्पताल में दिखा हैरान करने वाला नजारा, अव्यवस्थाओं पर उठे सवाल तो नोटिस जारी कर जिम्मेदारों ने मांगा जवाब
- छत्तीसगढ़ में बड़ा आवास मेला : 23 से 25 नवंबर तक रायपुर में लगेगा राज्य स्तरीय आवास मेला, सपनों का आशियाना ढूंढ रहे लोगों के लिए सुनहरा अवसर
- नए में खुलेगी नई भर्तियों की राह, यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने शुरू की तैयारी
