परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भाजपा विधायक पर चरस की तस्करी में पार्टनर होने के आरोप लगे हैं। कांग्रेस MLA कैलाश कुशवाहा ने महेंद्र यादव पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही रेत खनन करवाने की बात भी कही है।

यह भी पढ़ें: 3 हजार की बैटरी, 8 हजार की मोटर से किया कारनामा, साधारण साइकिल को दिया मॉडर्न स्टाइल, चार्जिंग, एक्सीलेटर समेत ये फीचर भी किए एड

पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने कोलारस भाजपा विधायक महेंद्र यादव के खिलाफ प्रेसवार्ता में जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘ हाल ही में जो 6 करोड़ की चरस कोलारस में पकड़ी गई थी, उन तस्करों के साथ विधायक महेंद्र यादव और उनके नजदीकियों  की पार्टनरशिप है। रेत के अवैध व्यापार से लेकर क्षेत्र में हो रहे अवैध कामों में विधायक शामिल है।’

यह भी पढ़ें: ‘KISS’ वाले बयान के विरोध पर बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, ‘पुतले जलने से मेरी उम्र बढ़ रही’,  Ind vs Pak मैच देखने से किया इनकार

विधायक कैलाश कुशवाह ने आज प्रेस वार्ता में शनिवार को नरवर में हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उन्हें बोलने का मौका नहीं देने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे पोहरी क्षेत्र की जनता का अपमान बताया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H