उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। जिले के कटरा प्रखंड अंतर्गत कटरा ग्राम स्थित मां चामुंडा स्थान शक्तिपीठ में भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने विशेष पूजा अर्चना की। उपराष्ट्रपति ने गर्भगृह में लगभग 25 मिनट तक विधिपूर्वक पूजा की। पूजा के दौरान मां चामुंडा, गणेश भगवान, शंकर भगवान और अन्य देवी-देवताओं की विधि विधान से आराधना की गई।
प्रधान पुजारी मुरारी झा और उज्जैन के लखन लाल वशिष्ठ ने बताया कि उपराष्ट्रपति ने चौकी पर बैठकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। पूजा के पश्चात उपराष्ट्रपति ने पुजारियों को बताया कि वह पूजा से अत्यंत प्रसन्न हैं और विधिपूर्वक कराई गई आराधना से बहुत प्रभावित हुए।
उपराष्ट्रपति को भेंट किया चांदी का मुकुट
मंदिर न्यास समिति की ओर से उपराष्ट्रपति को चांदी का मुकुट भेंट किया गया, साथ ही उन्हें चुनरी ओढ़ाई और माला पहनाई गई। उपस्थित नेताओं और न्यास समिति के सदस्यों ने इस अवसर पर गर्व व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंदिर न्यास समिति के सचिव डॉ. प्रोफेसर सुरेश शाह, अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मुजफ्फरपुर सांसद एवं केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, वैशाली सांसद वीणा देवी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- वैशाली: सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में भारी बवाल, स्थानिय विधायक सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ लगे ‘GO BACK’ के नारे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें