BJP Forms Menifesto Committee: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मेनिफेस्टो कमेटी की घोषणा कर दी है। पार्टी का यह कमिटी राज्य में आगामी चुनाव के लिए चुनावी वादों और प्राथमिकताओं को तैयार करेगा।
मेनिफेस्टो कमेटी का मुख्य उद्देश्य राज्य की जनता की अपेक्षाओं और समस्याओं के आधार पर पार्टी का चुनावी घोषणापत्र तैयार करना है। इस कमिटी में राज्य और केंद्रीय स्तर के अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है, जो विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार और विकास योजनाओं पर काम करेंगे।
मेनिफेस्टो कमेटी में इन नेताओं को मिली जगह
इस कमेटी में कुल 13 मेंबर बनाए गए हैं, जो बिहार के लिए अपने चुनावी वादों और दृष्टिकोण को लोगों के सामने रखने में मदद करेंगे। बीजेपी ने बिहार के लिए जिस मेनिफेस्टो कमेटी का गठन किया है उसमें ये नाम शामिल हैं…
- प्रेम कुमार
- मनन मिश्रा
- भीम सिंह
- ऋतुराज सिन्हा
- निवेदिता सिंह
- देवेश कुमार
- सुरेश रुंगटा
- गुरु प्रकाश पासवान
- अमृता भूषण
- संतोष पाठक
- अजीत चौधरी
- सीता सिन्हा
- सुनील राम
धर्मेंद्र प्रधान को नियुक्त किया है चुनाव प्रभारी
इससे पहले बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, सीआर पाटिल और केशव मौर्या को सह-प्रभारी बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार आयोग चुनाव आयोग 6 अक्टूबर के आसपास बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त के बिहार आने से पहले राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें- जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, हम को बताया बीजेपी का सहयोगी दल, सीट बंटवारे को लेकर कह दी ये बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें