मुंबई। वित्तीय अनियमितता की वजह से पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक के खातों से पैसा निकालने पर लगाई गई बंदिश को लेकर बैंक के ग्राहकों ने गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
निर्मला सीतारामन बैंक को लेकर प्रेस कांफ्रेस लेने मुंबई पहुंची थी. इस दौरान उन्हें ग्राहकों के रोष का सामना करना पड़ा. प्रेस कांफ्रेस में वित्त मंत्री ने बताया कि बैंक के गड़बड़ी को देखने के लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है, जिसमें वित्त मंत्रालय के दो सचिव और आरबीआई के एक डिप्टी गवर्नर स्तर का अधिकारी शामिल होगा. कमेटी के अध्ययन से कानूनों में संशोधन किया जाएगा, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो पाए और नियामक बेहतर तरीके से सक्षम हो सके.
प्रेस कांफ्रेस के बाद सीतारामन ने बैंक के ग्राहकों से मुलाकात की, और सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के अलावा जुड़े हुए मसलों पर चर्चा की.