शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश में नवरात्रि पर गरबा के दौरान अश्लीलता के सामने आ रहे हैं। माता रानी के पावन पर्व पर कार्यक्रमों के दौरान कई लोगों को भद्दे कपड़े पहने, फिल्मी गानों पर डांस करते देखा गया। जिसके बाद आज इन पर रोक लगाने के लिए गरबा पंडालों और कार्यक्रम में आज साधु संन्यासियों ने छापा मारा। 

बता दें कि बीते दिनों गरबा में धर्म विरोधी गतिविधि, शास्त्र विपरीत आचरण, गानों पर नाच, पहनावे को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी। महामंडलेश्वर अनिलानंद महाराज ने कहा कि सनातनियों की एडवायजरी पर कई आयोजकों ने अमल किया। कई आज भी धर्म से खिलवाड़ कर रहे … मजाक उड़ा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि अंतिम चेतावनी के साथ अब सबक सिखाया जाएगा। अलग-अलग साधु संत संन्यासी और हिंदू संगठनों की टोली तैयार कर ली गई है। अब धर्म से मजाक बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H