National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (28 सितंबर 2025) की खबरों में Asia Cup में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर चैंपियन बनी टीम इंडिया; अमित शाह बोले- 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा; 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया पाखंडी बाबा चैतन्यानंद; मद्रास HC पहुंचा एक्टर विजय की रैली में भगदड़ मामला प्रमुख रही।

1. Asia Cup में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर चैंपियन बनी टीम इंडिया
संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे टी20 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ भारत नौवीं बार एशिया कप का चैंपियन बना है। इससे पहले भारत ने 7 बार वनडे और 1 बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का खिताब जीता था।

2. अमित शाह बोले- 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने SPMRF द्वारा आयोजित ‘भारत मंथन’ 2025 – ‘नक्सल मुक्त भारत’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं फिर कह रहा हूं कि 31 मार्च 2026 तक इस देश से हथियारी नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। अमित शाह ने कहा कि मैंने बयान दिया था कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा, लेकिन सवाल ये है कि इस देश में नक्सलवादी समस्या क्यों पनपी, क्यों बढ़ी, क्यों विकसित हुई, इसका वैचारिक पोषण किसने किया?

3. 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया पाखंडी बाबा चैतन्यानंद
17 लड़कियों के साथ यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद को 5 दिनों की रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है. आगराके होटल से गिरफ्तार करने के बाद उसे पटियाला कोर्ट में पेश किया गया था. यहां पुलिस ने अदालत ने 5 दिन की रिमांड मांगी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. रिमांड के दौरान पुलिस उससे उसकी काली करतूतों की जानकारी हासिल करेगी. बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने देर रात स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने होटल के कमरे में ढोंगी बाबा से 15 मिनट तक पूछताछ की, इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई.

4. मद्रास HC पहुंचा एक्टर विजय की रैली में भगदड़ मामला
एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ में रविवार को मरने वालों का आंकड़ा 40 तक पहुंच गया है। इनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। 95 लोग घायल हैं, जबकि 51 लोग CU में भर्ती हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के नेताओं के खिलाफ पुलिस FIR दर्ज कर ली है। सुप्रीम कोर्ट के वकील जीएस मणि ने इस भगदड़ को लेकर एक्टर विजय के खिलाफ FIR दर्ज करने और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम से जांच कराने की मांग करते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है। उधर, पार्टी ने मद्रास हाईकोर्ट में इस मामले की जांच के लिए अपील की है। पार्टी ने कहा कि यह भगदड़ हादसा नहीं, साजिश है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
एस जयशंकर ने यूएन में पाक को धोयाः भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार रात संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया। UN महासभा (UNGA) को संबोधित करते हुए उन्होंने आतंकवाद, पाकिस्तान, वैश्विक सुरक्षा, सतत विकास और व्यापार जैसे मुद्दों पर भारत का रुख पेश किया। जयशंकर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने साफ कहा कि अगर पाकिस्तान ने कोई गलत हरकत की, तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा। भारत की सख्ती से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदा होना पड़ा। उन्होंने अपने भाषण में इंडिया की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल किया। (पूरी खबर पढ़े)
UN महासभा का समापन होते ही यूक्रेन पर रूस की भीषण एयरस्ट्राइकः रूस ने रविवार को यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों से बड़ा हमला किया है, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए हैं. हमला राजधानी कीव को निशाना बनाकर किया गया था. पिछले महीने कीव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत के बाद यह पहला बड़ा हमला है. (पूरी खबर पढे)
यूनाइटेड नेशन में रूस ने भारत की झोली भर-भरकर तारीफ कीः रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शनिवार रात संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में रूस का प्रतिनिधित्व किया। अपने भाषण में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत की झोली भर-भरकर तारीफ तारीफ की। रूसी विदेश मंत्री ने विश्व की राजनीति में भारत के बढ़ते कदम को रेखांकित करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा भारत के स्थायी सदस्यता का वकालत किया। उन्होंने पीएम मोदी और जयशंकर की विदेश नीति की सराहना की। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत-रूस के बीच इतने गहरे संबंध क्यों है। (पूरी खबर पढे)
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर बोले राहुल गांधी: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को लद्दाख में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने इसके लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि लद्दाख के लोगों ने सिर्फ अपनी आवाज उठाई। जवाब में बीजेपी ने चार युवाओं की हत्या कर दी और सोनम वांगचुक को जेल में डाल दिया। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक