Actor Vijay: करूर रैली भगदड़ (Karur Stampede) हादसे के बाद एक्टर विजय के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। विजय के चेन्नई स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद पुलिस ने खोजी कुत्तों के साथ एक बम निरोधक दस्ता तैनात किया है। वहीं मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि यह धमकी उस समय दी गई है, जब 27 सितंबर को करूर में विजय के नेतृत्व वाली तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली के दौरान हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। वहीं60 से ज़्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से कम से कम दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
इधर एक्टर विजय ने मृतकों के परिवारों के लिए 20-20 लाख रुपए और घायलों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वह इस घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं। वहीं, पार्टी महासचिव एन आनंद और करूर व नमक्कल पार्टी के प्रभारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
क्या बिजली गुल होने की वजह से हुआ हादसा?
आरोप है कि करूर में विजय की चुनावी रैली के दौरान बिजली गुल हो गई थी और इसी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ। इस बारे में बताते हुए, करूर विद्युत बोर्ड की मुख्य अभियंता राजलक्ष्मी ने कहा कि यह सच है कि विजय के आने से पहले कुछ घंटों के लिए कार्यक्रम स्थल पर बिजली गुल रही। हां, जब भीड़ एक पेड़ पर चढ़कर ट्रांसफार्मर पर चढ़ गई, तो हमने बिजली काट दी। उन्होंने कहा कि हमें डर था कि कहीं कोई पेड़ की टहनी टूटकर बिजली के तार पर न गिर जाए, इसलिए हमने तुरंत पुलिस की मदद से उन्हें बचाया। अगर ऐसा होता, तो समस्या और बढ़ जाती। इस बीच, बिजली काट दी गई। उन्हें पेड़ से नीचे उतारा गया और फिर बिजली बहाल की गई।
राहुल ने स्टालिन को किया फोन, जताया दुख
दूसरी ओर, राहुल गांधी ने करूर की स्थिति जानने के लिए एमके स्टालिन को फोन किया। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने करूर की स्थिति का जायजा लेने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की। सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट में, मुख्यमंत्री स्टालिन ने कांग्रेस सांसद का उनसे संपर्क करने और इस दुखद घटना पर अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक