शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने इशारों इशारों में मौजूदा प्रदेश नेतृत्व पर सियासी निशाना साधा है। उन्होंने प्रदेश संगठन को लेकर कहा- सिर्फ भाषणों एवं बयानों से जहरीली विचारधाराओं से संघर्ष कर पाना नामुमकिन है। पार्टी एवं पार्टी के विचारधारा के लिए वैचारिक और सतही संघर्ष आज समय की मांग है।

राहुल गांधी के संघर्ष का एक प्रतिशत भी अंगीकार कर ले

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा- सभी को साथ रख कर अपने विचारधारा को लेकर समन्वय और एक जुटता से हम संघर्ष करेंगे तभी प्रदेश में हमारी सरकार बनाने का सपना पूरा होगा। जिस साहस और ईमानदारी के साथ हमारे नेता राहुल गांधी संघर्ष कर रहे हैं उसका एक प्रतिशत भी मध्यप्रदेश में हम अंगीकार कर ले तो संघर्ष की राह आसान हो जाएगी।

दिग्गी का मिला साथ

अरुण यादव की बातों का पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने समर्थ किया है। अरुण यादव के विचारधारा वाले सोशल मीडिया पोस्ट को दिग्विजय सिंह ने भी शेयर किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H