दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में किसी भी आपात स्थिति से बचाव के लिए जल्द ही एक विशेष कंट्रोल रूम(Control Room) बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों ने स्थान चिन्हित कर लिया है। इस कंट्रोल रूम में NDRF और DDMA के कर्मचारी तैनात होंगे। इनका मुख्य कार्य हाईकोर्ट में कार्यरत न्यायाधीशों, वकीलों और कर्मचारियों को आपदा की स्थिति में सुरक्षित रहने के तरीके बताना होगा। कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा कि आतंकी हमला, भूकंप, बम धमाका जैसी परिस्थितियों में क्या करना है और लोगों को कैसे सुरक्षित तरीके से भवन से बाहर निकाला जा सकता है।

दिल्ली को मिली 300 नई ‘देवी’ बसें, सीएम रेखा गुप्ता ने यमुनापार के लिए रेशनलाइज्ड रूट किया शुरू

अधिकारियों ने बताया कि हाईकोर्ट एक बेहद संवेदनशील स्थान है और यहां पूर्व में दो बार बम धमाके हो चुके हैं। हालांकि, कड़ी सुरक्षा के कारण दोनों धमाके मुख्य परिसर के बाहर हुए। हाल ही में कोर्ट में बम धमाके का धमकी भरा ई-मेल भी आया था, जिससे कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल देखा गया। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, ऐसी परिस्थितियों से निपटने का तरीका कोर्ट में कार्यरत कर्मचारियों को पता नहीं है। न्यायाधीशों और सुनवाई में आए लोगों को आपात स्थिति में कोर्ट परिसर से बाहर निकालने की कोई स्पष्ट योजना नहीं थी। इसलिए यह निर्णय लिया गया कि हाईकोर्ट में दिल्ली सरकार का कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इसमें एनडीआरएफ और डीडीएमए के कर्मचारी तैनात रहेंगे। उनका कार्य न्यायाधीशों, वकीलों और कर्मचारियों को यह बताना होगा कि आपात स्थिति में क्या करना है और सुरक्षित तरीके से कैसे बाहर निकला जाए।

दिल्ली के नए मुख्य सचिव होंगे IAS ऑफिसर राजीव वर्मा, 1 अक्टूबर से संभालेंगे कार्यभार

एयरपोर्ट पर बन चुका है ऐसा कंट्रोल रूम

दिल्ली सरकार ने राजधानी में पहला इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनाया है, जो दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर स्थित है। यहां मौजूद कर्मचारी एयरपोर्ट पर तैनात विभिन्न एजेंसियों और कर्मचारियों को लगातार प्रशिक्षण दे रहे हैं, ताकि आपात स्थिति में बेहतर तालमेल के साथ काम किया जा सके।

प्रशिक्षण में यह सिखाया जा रहा है कि किसी आपात स्थिति में कैसे एयरपोर्ट को सुरक्षित रूप से खाली करवाया जाए। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर इस मॉडल की सफलता के बाद, इसी तर्ज पर दिल्ली हाईकोर्ट में भी एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसमें एनडीआरएफ और डीडीएमए के कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो न्यायाधीशों, वकीलों और कर्मचारियों को आपात स्थिति में सुरक्षा और बचाव के उपाय बताएंगे।

‘चोर’ निकला PCB चीफ मोहस‍िन नकवी; टीम इंडिया के मेडल-ट्रॉफी सब ‘चुराकर’ ले गया! BCCI ने लताड़ते हुए कहा- भारत आनी चाहिए एश‍िया कप ट्रॉफी

आग से निपटने की भी योजना

दिल्ली हाईकोर्ट की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए अधिकारियों ने रिकॉर्ड रूम में सुरक्षा सुधार की योजना बनाई है। अधिकारियों के अनुसार, हाईकोर्ट के रिकॉर्ड रूम में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हैं, और अगर यहां आग जैसी आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो इसका असर कई मामलों पर पड़ सकता है। इस खतरे को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि रिकॉर्ड रूम से सभी स्विच और बोर्ड बाहर निकाल दिए जाएंगे, ताकि अंदर शॉर्ट सर्किट और आग लगने की आशंका कम हो सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक