मुकेश मेहता, बुधनी। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर सलकनपुर शक्ति धाम में रविवार से अभी तक भक्ति और आस्था का ऐसा अद्भुत नजारा देखा, जो बरसों याद रहेगा। आसमान से बरसती बूंदें भी भक्तों के हौसले को कमजोर न कर सकीं। इंद्रदेव की मेहरबानी के बीच दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां विजयासन देवी के चरणों में शीश नवाया।
आज धाम में हुआ मनमोहक श्रृंगार
तिथि के अनुसार, आज सप्तमी पर माता रानी के मंदिर में सुंदर श्रृंगार किया गया। भव्य फूलों से सजाया गया।
ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2025: प्रॉफिट वाली मैया आस्था का केंद्र, दर्शन मात्र से घाटे में चल रहा व्यापार देने लगता है लाभ, महिलाओं की भरती है सूनी गोदी, जानें क्यों कहा जाता हैं नहर वाली माता
भक्ति की अनोखी झलक
कोई नंगे पैर तपती-पथरीली राह पर चलता रहा, कोई लेटकर सीढ़ियां चढ़ा, तो कोई भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की थाप पर मां का जयगान करता हुआ आगे बढ़ता रहा। हर दिशा से आती आस्था की यह लहर सलकनपुर धाम में मिलकर भक्ति का महासंगम बन गई।
सीढ़ी मार्ग बना श्रद्धा का दरिया
मंदिर तक जाने वाला मुख्य सीढ़ी मार्ग दिनभर खचाखच भरा रहा। जयकारों की गूंज, टिमटिमाते दीपक और भीगी हवाओं ने वातावरण को दिव्यता से भर दिया। भक्तों की कतारें इस कदर लंबी थीं कि मानो मां विजयासन की शक्ति खींचकर हर किसी को अपने दरबार में बुला रही हो।
ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2025: यहां देवी के दिखते हैं तीन रूप, हर मनोकामना होती है पूरी, 1700 साल पुराना मंदिर का जानें क्या है इतिहास
नवरात्र का चरम उत्सव
सलकनपुर धाम केवल एक धार्मिक स्थल नहीं रहा, बल्कि आस्था और ऊर्जा का ऐसा अखंड संगम बन गया, जहां हर चेहरे पर भक्ति का तेज और हर कदम पर मां विजयासन के प्रति अटूट विश्वास झलक रहा है।
मां के धाम का सुंदर नजारा
लल्लूराम डॉट कॉम ने अपने दर्शकों के लिए स्पेशल ड्रोन से मां विजयासन देवी सलकनपुर का मनमोहक अद्भुद नजारा लिया। रात्रि का नजारा अति सुंदर लाइटिंग से देवी धाम बहुत ही सुंदर नजर आ रहा है। वहीं दिन के नजारे, हरि भारी हरियाली की चादर ओढ़े पहाड़ी के बीच विराजित माता रानी, साथ ही देवी लोक की खूबसूरत छलक दिखती हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें