Who Is BJP Leader Printu Mahadev: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने BJP प्रवक्ता प्रिंटू महादेव की विवादस्पद टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा है। केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि न्यूज चैनल के लाइव डिबेट में बीजेपी नेता प्रिंटू महादेव ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को गोली मारने की धमकी दी। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के छाती पर गोली मारने की धमकी देना न तो जुबान का फिसलना है और न किसी तरह की लापरवाही है। यह विपक्ष के नेता के खिलाफ सोची-समझी साजिश है। केसी वेणुगोपाल ने बीजेपी नेता प्रिंटू महादेव पर केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसा माना जाएगा कि ये राहुल गांधी के खिलाफ सरकार की मिलीभगत है।

दरअसल प्रिंटू ने एक मलयालम टीवी चैनल पर एक डिबेट के दौरान कहा कि राहुल गांधी को छाती में गोली मार दी जाएगी। बीजेपी नेता प्रिंटू महादेव ने लद्दाख हिंसा पर टीवी चैनल में डिबेट का हिस्सा थे। इसी समय उन्होंने ये बात कही।

इस मामले पर कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य रमेश चेन्नीथला ने कहा कि पुलिस को तुरंत महादेव के खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए। बीजेपी के प्रवक्ता ने खुले तौर पर लोकसभा के विपक्षी नेता के खिलाफ मौत की धमकी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिर भी पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली केरल पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज करने में हिचक रही है. जाहिर तौर पर पुलिस का केस न दर्ज करना बीजेपी और CPI(M) के बीच मिलीभगत को दिखा रही है। महादेव के खिलाफ बिना देर किए केस दर्ज किया जाना चाहिए।

के.सी. वेणुगोपाल ने क्या कहा?

कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता की तरफ ऐसी जहरीली बातें कहना न केवल राहुल गांधी की जान को तत्काल खतरे में डालता है। ये संविधान, कानून के शासन और हर नागरिक को मिलने वाली बुनियादी सुरक्षा गारंटी को भी कमजोर करता है। खासकर विपक्ष के नेता के लिए इस तरह की बयानबाजी और भी सुरक्षा की गांरटी को नकार रही है। वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने उनकी सुरक्षा को लेकर कई खतरे संबंधी पत्र लिखे हैं।

वेणुगोपाल की चिट्‌ठी में आरोप

  • क्या आप खुलेआम आपराधिक धमकी, जान से मारने की धमकियों और हिंसा की राजनीति का समर्थन करते हैं जो भारत के सार्वजनिक जीवन में जहर घोल रही है?
  • एक नेता, जिसने अपने परिवार के दो सदस्यों को हत्याओं में खो दिया, उसकी सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिकरण करके यह सरकार आग से खेल रही है।
  • अगर कोई एक्शन नहीं हुआ, तो विपक्ष के नेता के खिलाफ हिंसा को वैध और सामान्य बनाने का लाइसेंस देना, केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में आपकी शपथ का गंभीर उल्लंघन होगा।

राहुल गांधी दक्षिण अमेरिकी देशों के दौरे प

राहुल गांधी इन दिनों में भारत में नहीं हैं। वे 4 दक्षिण अमेरिकी देशों की यात्रा पर हैं। इस दौरान वे राजनीतिक नेताओं, छात्रों और व्यापारियों से बातचीत कर सकते हैं। कांग्रेस मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने रविवार को यह जानकारी दी, लेकिन यह नहीं बताया कि गांधी किन देशों में रहेंगे। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि वे कितने दिनों के लिए देश से बाहर रहेंगे। हालांकि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वे ब्राजील-कोलंबिया जा सकते हैं। जहां वे कई देशों के राष्ट्रपतियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें करेंगे।

कौन है प्रिंटू महादेव?

प्रिंटू महादेव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राज्य अध्यक्ष हैं. ABVP, आरएसएस की छात्र शाखा है। जो छात्रों से जुड़े मुद्दों पर काम करता है। प्रिंटू महादेव इसी से जुड़े हुए थे और छात्र जीवन में स्टूडेंट के मुद्दों पर काम किया है। अभी वो बीजेपी के प्रवक्ता हैं और बतौर बीजेपी प्रवक्ता ही उन्होंने डिबेट में हिस्सा लिया, लेकिन, राहुल गांधी पर दी गई विवादित टिप्पणी की वजह से उनपर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। प्रिंटू ने एक मलयालम टीवी चैनल पर एक डिबेट के दौरान कहा कि राहुल गांधी को छाती में गोली मार दी जाएगी। बीजेपी नेता प्रिंटू महादेव ने लद्दाख हिंसा पर टीवी चैनल में डिबेट का हिस्सा थे। इसी समय उन्होंने ये बात कही।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m