पटना। बिहार के रेल यात्रियों को इस बार दिवाली और छठ पूजा के पहले बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। 29 अक्टूबर से राज्य में 7 नई ट्रेनों की शुरुआत होगी, जिसमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और चार नवीन पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हरी झंडी दिखाएंगे। यह आयोजन सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा।

तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस

रेलवे की ओर से जिन तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत हो रही है, उनमें पहली ट्रेन मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद के निकट) के बीच चलाई जाएगी, जो दक्षिण भारत को बिहार से जोड़ने वाली पहली अमृत भारत ट्रेन होगी। दूसरी ट्रेन छपरा से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के बीच चलेगी, जो इस रूट पर छठवीं अमृत भारत ट्रेन होगी। वहीं, तीसरी ट्रेन दरभंगा से मदार जंक्शन (अजमेर के पास) के लिए चलाई जाएगी।

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट विवरण:

  1. मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली (15293/15294) – साप्ताहिक
    रूट: हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, जबलपुर, नागपुर, काजीपेट
  2. मदार-दरभंगा (19623/19624) – साप्ताहिक
    रूट: सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, गोमतीनगर, जयपुर
  3. छपरा-आनंद विहार (15133/15134) – सप्ताह में दो दिन
    रूट: सीवान, कप्तानगंज, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर

नवादा-पटना और पटना-इस्लामपुर को जोड़ेगी नई पैसेंजर ट्रेन

रेलवे द्वारा शुरू की जा रही चार पैसेंजर ट्रेनों में सबसे अहम है नवादा-पटना डेमू पैसेंजर, जो बरबीघा, बिहार शरीफ होते हुए पटना तक जाएगी। यह रूट लंबे समय से यात्रियों की मांग रही है। इसके अलावा पटना-इस्लामपुर, पटना-बक्सर और झाझा-दानापुर फास्ट पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत भी की जा रही है।

पैसेंजर ट्रेनों का विवरण:

  1. नवादा-पटना (75271/75272) – सप्ताह में 6 दिन
    रूट: शेखपुरा, बरबीघा, नुरसराय, दनियावां
  2. इस्लामपुर-पटना (75273/75274) – सप्ताह में 6 दिन
    रूट: हिलसा, दनियावां, फाजिलचक
  3. पटना-बक्सर (53201/53202) – सप्ताह में 6 दिन
    रूट: दानापुर, आरा
  4. झाझा-दानापुर फास्ट पैसेंजर – सप्ताह में 6 दिन
    रूट: जमुई, मोकामा, फतुहा

त्योहारों पर रेल यात्रा होगी आसान

इन नई ट्रेनों के शुरू होने से विशेषकर दिवाली और छठ पर्व के समय रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। बिहार से बाहर काम करने वाले लाखों प्रवासी यात्रियों को अब अधिक विकल्प मिलेंगे। साथ ही इन ट्रेनों के माध्यम से कई नए इलाकों को सीधे रेलवे से जोड़ने का सपना साकार होगा।