एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) के घर इस महीने की शुरुआज में दूसरे बेटे की किलकारी गुंजी थी. वहीं, अब इस कपल ने अपने बेटे का नाम करण कर दिया है. बेटे का नाम रिलीव करते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि अपने छोटे बेटे का नाम फरवान रखा गया है.

बड़े भाई जेहान ने करवाया परिचय

बता दें कि कपल छोटे बेटे फरवान के नाम का ऐलान भी बिल्कुल अनोखे और प्यारे अंदाज में किया गया है. गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) ने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों बेटों की फोटो शेयर किया है, जिसमें बड़े भाई जेहान अपने छोटे भाई का हाथ थामे दिखाई दे रहा है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा गया – ‘फरवान. जेहान ने अपने छोटे भाई का परिचय कराया. अल्लाहुम्मा बारिक लहू.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

दूसरी प्रेग्नेंसी में कैसा था गौहर खान का अनुभव

एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए कहा था कि, ‘दूसरी प्रेग्नेंसी शारीरिक रूप से ज्यादा चुनौतीपूर्ण रही. हर बार का अनुभव अलग होता है और महिलाओं के लिए ये सफर व्यक्तिगत होता है. जब मैं जेहान को लेकर प्रेग्नेंट थी, तब सब कुछ काफी सहज था, लेकिन इस बार थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ी.’

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

बता दें कि साल 2020 में गौहर खान (Gauahar Khan) ने जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ शादी किया था. दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहती है. शादी के 3 साल बाद साल 2023 में इस कपल के घर बेटे जेहान का जन्म हुआ था. वहीं, अब दूसरे बेटे का भी जन्म साल 2025 में हुई है.