बरेली. बीते शुक्रवार को हुए बवाल को लेकर नई जानकारी सामने आई है. इस घटना के पीछे मौलाना तौकीर रजा की भूमिका मुख्य रुप से सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तौकीर ने पहले से “दंगे का खूनी प्लान” तैयार कर रखा था. तौकीर रजा ने दंगा कराने की सुनियोजित साजिश रची थी. 5 थाना क्षेत्रों की 390 मस्जिदों से भीड़ लाने की तैयारी थी. हर मस्जिद से 100 लड़के लाकर इकट्ठा करने का प्लान था. ये पूरा प्लान “आई लव मुहम्मद” के चर्चा में आने के बाद रचा गया था.
ये भी बात सामने आ रही है कि तौकीर के प्लान से करीब 40 हजार लोग एक जगह इकट्ठा होते. लोगों को बुलाने के लिए फेसबुक, व्हाट्सअप का सहारा लिया गया था. भड़काऊ वीडियो और मैसेज के जरिए भी लोगों को बुलाया गया था. पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर से बड़ी तादात में उपद्रवी आए. जैसे ही लोग इकट्ठा हुए तो भीड़ जुटने पर बच्चों को आगे कर पुलिस के सामने कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने फेसबुक, व्हाट्सअप के ग्रुपों को चिह्नित किया है.
इसे भी पढ़ें : योगी का उपद्रवियों को तीसरा अल्टीमेटम : बोले- गजवा-ए-हिंद का सपना देखना भी जहन्नुम जाने का टिकट बन जाएगा, ऐसी कार्रवाई होगी कि पीढ़ियां याद रखेंगी
बता दें कि बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल हो गया था. ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और पोस्टर लेकर लोगों का एक समूह सड़कों पर उतर आया था. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया था. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई थी. वहीं पुलिस ने मामले में मौलाना तौकीर रजा समेत 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस ने तौकीर रजा को बलवा कराने के आरोप में मामला दर्ज किया है. रविवार को मामले से जुड़े 15 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 125 नामजद, 3000 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की है. वहीं 39 उपद्रवियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें