सूरत. गोडादरा के कपड़ा व्यापारी 52 वर्षीय राजेश राठी ने 26 लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी के डर से भटार में अपने मित्र के घर पर आत्मदाह कर लिया. राजेशभाई गोडादरा महाराणा प्रताप चौक, देवधगाम रोड स्थित सन्डे लोगोन सोसाइटी में रहते थे और कपड़े की दुकान श्री गणेश फैब्रिक्स में संचालन करते थे.

सूत्रों के अनुसार, पांच दिन पहले सरथाणा, मेघमल्हार क्षेत्र के व्यापारी दिलीप काथरोटिया ने राजेशभाई राठी समेत चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ उधार लिए कपड़े की आपूर्ति के बाद 26 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की शिकायत सारोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। उसके बाद पुलिस द्वारा राजेशभाई की तलाश शुरू की गई थी.
गिरफ्तारी से बचने के लिए राजेशभाई अपने मित्र के घर भटार में तड़केश्वर मारवाड़ी मोहल्ला गए, जहां उन्होंने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह कर लिया. घटना की सूचना पाकर खटोदरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस का अनुमान है कि राजेशभाई ने गिरफ्तारी के डर के साथ-साथ अपने ऊपर कर्ज होने के कारण यह अति गंभीर कदम उठाया। इस मामले में खटोदरा पुलिस ने अचानक हुई मौत के रूप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.