Asia Cup 2025, GK With 15 Questions : एशिया कप 2025 खत्म हो गया है. टीम इंडिया खिताब जीते में सफल रही. फाइनल में उसने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. इस टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में पहली बार ये दोनों टीमें फाइनल में भिड़ी थीं, जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से दुबई का मैदान मारा. पाकिस्तान ने 147 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. आखिर में भारत-पाकिस्तान टीमें खिताबी जंग में उतरी थीं. यह टूर्नामेंट बेहद खास रहा. पूरे सीजन भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग का नजारा पेश किया, जबकि गेंद से कुलदीप यादव छाए रहे. अभिषेक शर्मा ने 19 छक्कों के साथ 314 रन बनाए, जबकि कुलदीप यादव ने 17 विकेट लिए. यहां हम आपके लिए एशिया कप 2025 से जुड़ी जरूरी बातें 15 सवालों के रूप में लाए हैं.
Asia Cup 2025 के पूरी डिटेल 15 सवाल-जवाब में जानिए ( Asia Cup 15 questions and answers)
सवाल 1. Asia Cup 2025 में कौन सी टीम चैंपियन बनी?
जवाब-भारत (India)
सवाल 2. फाइनल मैच कहां खेला गया?
जवाब. यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला गया.
सवाल 3. एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए?
जवाब. अभिषेक शर्मा (भारत) -314 रन.
सवाल 4. सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?
जवाब. कुलदीप यादव ने भारत के लिए 17 शिकार किए.
सवाल 5. फाइनल में Player of the Match कौन रहा?
जवाब. कुलदीप यादव (भारत), जिन्होंने 4 विकेट निकाले.
सवाल 6. भारत ने फाइनल में कितने विकेट से पाकिस्तान को हराया?
जवाब. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर खिताब जीता.
सवाल 7. सबसे बड़ा पर्सनल स्कोर किस बल्लेबाज ने बनाया?
जवाब. श्रीलंका के पथुम निसांका ने, जिन्होंने भारत के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी.
सवाल 8. एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में कुल कितने ओवर खेले गए?
जवाब. कुल 39.4 ओवर खेले गए (पाकिस्तान ने 20 ओवर, भारत ने 19.4 ओवर खेले).
सवाल 9. फाइनल में कुलदीप यादव का बेस्ट फिगर क्या रहा?
जवाब. फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए.
सवाल 10. फाइनल में किस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए?
जवाब. बाएं हाथ के स्टार बैटर तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाए और जीत के हीरो रहे.
सवाल 11. Asia Cup 2025 का फाइनल किस देश के बीच खेला गया?
जवाब. भारत बनाम पाकिस्तान, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की.
सवाल 12. पाकिस्तान की तरफ से फाइनल में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए?
जवाब. ओपनर साहिबजादा फरहान ने फाइनल में 57 रन बनाए
सवाल 13. एशिया कप फाइनल में पाकिस्तानी टीम के कप्तान कौन थे?
जवाब. इस बार पाकिस्तान टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में थी.
सवाल 14. एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए?
जवाब. टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने कुल 19 छक्के लगाए
सवाल 15. भारत ने अब तक कितने Asia Cup टाइटल जीते हैं?
जवाब. टीम इंडिया सबसे सफल टीम है, इस बार उसने 9वां खिताब अपने नाम किया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H