पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। फिंगेश्वर के ग्राम फुलझर गांव में एक बड़ी घटना घटते घटते टल गई.  दरअसल ग्राम विकास समिति फुलझर द्वारा दशहरा के बाद नाटक मंडली द्वारा झांकी कार्यक्रम बजरंग चौक पर रखा गया था. कार्यक्रम को मनोरंजन के लिए भूत प्रेत की झांकियों के साथ उनका मंचन हो रहा था. तभी अचानक भूतनी बने कलाकार के कपड़ों में आग लग गई. जिससे भूतनी बने कलाकार का चेहरा आग में झुलस गया. जिसे आनन् फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. गनीमत रही की सैकड़ों लोगों की मौजूदगी के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

बता दें कि इस कार्यक्रम में एक कलाकार दर्शकों के पीछे से भूतनी का वेश धारण कर हाथ में मशाल लिए मंच पर पहुंचा. वहीं एक बैगा पुजारी उस भूतनी को मंत्र मारकर झाड़-फूंक कर भगाने का प्रयास कर रहा था तभी भूतनी ने लोगों को और अधिक डराने के लिए मुंह में मिट्टी तेल भरकर मुंह से आग निकालने का प्रयास किया.

लेकिन यह उल्टा पड़ गया. मिट्टी तेल भूतनी के नकली बाल में लग गया और उसके नकली बाल व साड़ी पर आग लग गई. झाड़-फूंक कर रहा बैगा भूतनी पर आग लगता हुआ देख उल्टे पांव भागने लगा. इस आग से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दर्शकों के बीच हड़कंप मच गया. सभी इधर-उधर भागने लगे. इस बीच भूतनी बने कलाकार ने मशाल और अपने सिर पर लगाए हुए नकली बाल को दूर फेंक कर अपनी जान बचाने का प्रयास किया. साड़ी में आग लगने से मंच पर आग की लपटें उठने लगी.

किसी तरह लोगों की मदद से साड़ी हटाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस तरह मंच पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. भूतनी बने कलाकार का चेहरा झुलसने से उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देखिए वीडियो…

https://youtu.be/dUYqCPaPxNM