यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर) बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देपालपुर के प्राचीन महिषासुर मर्दिनी देवी माता मंदिर में लगातार 30वें साल भजन संध्या में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने माता की आराधना की और भजनों की सुरीली प्रस्तुति दी। मंत्री विजयवर्गीय ने इस अवसर पर लता मंगेशकर और शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के साथ-साथ भारत की क्रिकेट में पाकिस्तान पर जीत को सबसे बड़ी खुशी बताया।
READ MORE: फ्लाई ओवर पर बाइक स्टंट कर रील बनाना पड़ा भारी: पुलिस ने स्टंटबाज युवक को सिखाया सबक, कान पकड़कर मांगी माफी
देपालपुर के महिषासुर मर्दिनी देवी माता मंदिर में हर साल नवरात्रि के दौरान भजन संध्या का आयोजन किया जाता है, जिसे इंदौर के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा 1996 से लगातार आयोजित कर रहे हैं। इस बार 30वें साल में भी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इस आयोजन का हिस्सा बने और उन्होंने अपने मधुर भजनों से माता की आराधना की। इस भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और श्रोता शामिल हुए, जिन्हें कैलाश विजयवर्गीय के साथ-साथ सांवरिया सेठ के भक्त गायक गोकुल शर्मा और खाटू श्याम की भजन गायिका अंजलि द्विवेदी ने भी अपने भजनों से मंत्रमुग्ध किया। आयोजक चिंटू वर्मा ने स्पष्ट किया कि यह कोई राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि माता की भक्ति और आराधना के लिए समर्पित एक आध्यात्मिक कार्यक्रम है।
READ MORE: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बिगड़े बोलः ऐसे व्यक्ति को प्रथम प्रधानमंत्री बनाया जो न तो वोटो में जीता न देश के मन को जीता, मुस्लिमों में नहीं होता भाई-बहन का रिश्ता
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देपालपुर वासियों को एक और खुशखबरी दी। इंदौर नगर निगम द्वारा देपालपुर में स्वच्छता की जिम्मेदारी लेने पर उन्होंने बधाई दी और कहा कि इंदौर की तरह अब देपालपुर भी स्वच्छ नगरों की गिनती में शामिल होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में देपालपुर और अन्य नगर परिषदें स्वच्छता में नंबर 1 बनेंगी। भजन संध्या के दौरान देर रात भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में भारत की शानदार जीत की खबर ने माहौल को और उत्साहपूर्ण बना दिया। इस मौके पर मंच से तिरंगा लहराया गया और कैलाश विजयवर्गीय ने देशभक्ति गीत गाकर श्रोताओं को भारत की जीत की बधाई दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें