Surat News: सूरत. अमरोली पुलिस ने प्रेम अपहरण के मामले में गिनती के घंटों में चार आरोपियों, जिनमें युवती के परिवार के सदस्य शामिल हैं, को वडोदरा के गोल्डन चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता संजयभाई परमार ने कुछ महीने पहले राजस्थान की पायल (23) से विवाह किया था, जो कि युवती के परिवार को मंजूर नहीं था. इसी कारण 27 नवंबर की शाम को अमरोली, अभिषेक टाउनशिप स्थित उनके निवास के पास से पायल का अपहरण कर लिया गया.

सूचना मिलते ही अमरोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और 39 प्राइवेट लग्जरी बसों की जांच की. पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी युवती को बस से राजस्थान ले जा रहे हैं. त्वरित कार्रवाई के चलते पुलिस ने आरोपियों को वडोदरा से पकड़ लिया और युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में युवती के पिता रसियाभाई गरासिया और अन्य तीन लोग, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं, पर अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.