अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 सी पर रेड़िया गांव के समीप एक ट्रक और टेंपो की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में टेंपो चालक सहित एक ही परिवार के दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
हादसे में तीन की मौत, एक गंभीर घायल
घटना में टेंपो चालक चितरंजन यादव, उनकी भांजी सोनाक्षी कुमारी (10 वर्ष) और भांजा आयुष कुमार (8 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में चितरंजन यादव की बहन सुनीता देवी (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
परिवार गांव लौट रहा था
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परिवार के चार सदस्य टेंपो से अपने गांव रेड़िया लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव के पास पहुंचे, तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टेंपो के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। हादसे की भयावहता देखकर स्थानीय लोग सहम उठे।
पुलिस की कार्रवाई और जाम
हादसे के बाद कुछ समय तक सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही तिलौथू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने ट्रक और टेंपो को जब्त कर लिया है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मातम में डूबा गांव
इस हादसे ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डाल दिया है। परिवार के दो मासूम बच्चों और टेंपो चालक की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग घटना की चर्चा करते हुए सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें