India won Asia Cup 2025. संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे टी20 एशिया कप के फाइनल (Asia Cup 2025) मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ भारत नौवीं बार एशिया कप का चैंपियन बना है. इसे लेकर सीएम धामी ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को बधाई दी है.

धामी ने कहा है कि हम तब भी जीते थे, हम आज भी जीते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 एशिया कप का फाइनल मुक़ाबला जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हमे आप पर गर्व है. जय हिन्द.

इसे भी पढ़ें : मैं जब तक जिंदा हूं, उत्तराखण्ड के एक-एक छात्र को… CM धामी का बड़ा बयान, पेपरलीक को लेकर छात्रों से कह दी बड़ी बात

बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन के स्कोर पर सिमट गई. जवाब में 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया. रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई. भारत की इस जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 69 रन की नाबाद पारी खेली.

तिलक वर्मा ने भारत के लिए लगाया अर्धशतक

147 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अभिषेक शर्मा जो इस पूरे एशिया कप में शानदार बैटिंग करते हुए नजर आए थे वह इस मैच में सिर्फ 5 रन बना पाए. वहीं उपकप्तान शुभमन गिल ने 10 गेंदों में 12 रन बनाए. कप्तान सूर्या इस मैच में भी फ्लॉप रहे, वह 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. संजू ने 21 गेंदों में 24 रन बनाए. 77 के स्कोर भारत को चौथा झटका था.