शेयर बाजार में इस हफ्ते निवेशकों के लिए बड़ा मौका आया है. एक नहीं, बल्कि तीन कंपनियों के IPO एक साथ ओपन हुए हैं. ग्लॉटिस लिमिटेड, फैबटेक टेक्नोलॉजीज और ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स – ये तीनों कंपनियां मार्केट से कुल 660 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाना चाहती हैं.

ग्लॉटिस लिमिटेड IPO
फंड जुटाने का लक्ष्य: ₹307 करोड़
फ्रेश इश्यू: ₹160 करोड़ (1.24 करोड़ शेयर)
OFS: ₹147 करोड़ (1.14 करोड़ शेयर)
प्राइज बैंड: ₹120 – ₹129 प्रति शेयर
लिस्टिंग डेट: 7 अक्टूबर
आखिरी तारीख: 1 अक्टूबर
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 1 लॉट = 114 शेयर्स = ₹14,706
मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट: 13 लॉट = 1,482 शेयर्स = ₹1,91,178
फैबटेक टेक्नोलॉजीज IPO
फंड जुटाने का लक्ष्य: ₹230.35 करोड़
फ्रेश इश्यू: 1.21 करोड़ शेयर
प्राइज बैंड: ₹181 – ₹191 प्रति शेयर
लिस्टिंग डेट: 7 अक्टूबर
आखिरी तारीख: 1 अक्टूबर
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 1 लॉट = 75 शेयर्स = ₹14,325
मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट: 13 लॉट = 975 शेयर्स = ₹1,86,225
ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स IPO
फंड जुटाने का लक्ष्य: ₹122.31 करोड़
फ्रेश इश्यू: 18 लाख शेयर (₹24.44 करोड़)
OFS: 73 लाख शेयर (₹97.88 करोड़)
प्राइज बैंड: ₹128 – ₹135 प्रति शेयर
लिस्टिंग डेट: 8 अक्टूबर
आखिरी तारीख: 3 अक्टूबर
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 1 लॉट = 111 शेयर्स = ₹14,985
मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट: 13 लॉट = 1,443 शेयर्स = ₹1,94,805
निवेशकों के लिए सस्पेंस
तीनों IPO में लॉजिस्टिक्स और टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि: ग्लॉटिस और फैबटेक दोनों की बुकिंग तेजी से पूरी हो सकती है. ओम फ्रेट का इश्यू लंबा खुला है, इसलिए इसमें शुरुआती रुझान देखना अहम होगा.
अब सवाल यह है कि किस IPO पर दांव लगाने से ज़्यादा फायदा मिलेगा?
ग्लॉटिस और फैबटेक की लिस्टिंग 7 अक्टूबर को होने वाली है, जबकि ओम फ्रेट की 8 अक्टूबर को. यानी अगले हफ्ते निवेशकों का धैर्य और जोखिम – दोनों की परीक्षा होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक